T20 World Cup में छह बार हुई है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें कब किस टीम ने हासिल की जीत

टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। यह हाई वोल्टेज मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
T20 World Cup में छह बार हुई है भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत, जानें कब किस टीम ने हासिल की जीत

T20 World Cup, IND vs PAK: टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी। यह हाई वोल्टेज मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों को इस महामुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। टी20 विश्वकप में दोनों टीमों के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 4 मैच जीते हैं वहीं पाकिस्तान ने सिर्फ 1 मुकाबला जीता है। 1 मैच टाई भी रहा है।

टी20 विश्वकप 2007 (पहला मैच)

पहले टी20 विश्वकप में 14 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी। ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रन बनाए थे। जवाब में पाक टीम भी 20 ओवर में 141 रन ही बना सकी थी। इस मैच का रिजल्ट बॉल आउट से निकाला गया था। मेन इन ब्लू ने 3-0 से बॉल आॉउट जीतकर मैच अपने नाम किया था।

publive-image

टी20 विश्वकप 2007 (दूसरा मैच)

टी20 विश्वकप 2007 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने थीं। 24 सितंबर 2007 को खेले इस मैच के आखिरी ओवर में भारत को जीत मिली थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 152 रन पर सिमट गई थी। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और उनके 9 विकेट गिर चुके थे। स्ट्राइक पर मिस्बाह उल हक और नॉन स्ट्राइकर एंड पर मोहम्मद आसिफ थे। धोनी ने आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा को सौंपा। ओवर की तीसरी गेंद को मिस्बाह ने स्कूप शॉट लगाने का प्रयास किया और श्रीसंत के हाथों कैच आउट हो गए। 

टी20 विश्वकप 2012 (तीसरा मैच)

टी20 वर्ल्ड 2012 में भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर मुकाबला हुआ था। 30 सितंबर को खेला गया सुपर-8 राउंड का यह मैच भारत जीता था। मुकाबले में पाकिस्तानी टीम 128 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 2 विकेट गवाकर लक्ष्य का प्राप्त कर लिया था। विराट कोहली ने भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली थी। उन्होंने 61 गेंदों पर 78 रन बनाए थे। 

publive-image

टी20 विश्वकप 2014 (चौथा मैच)

टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में भी पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 21 मार्च 2014 को खेले गए इस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 18.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था। विराट कोहली 36 और सुरेश रैना 35 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 

टी20 विश्वकप 2016 (5वां मैच)

टी20 विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच 19 मार्च 2016 को पांचवां मैच हुआ था। यह मुकाबला बारिश के कारण प्रभावित हुआ था। पाकिस्तान ने इस मैच में 18 ओवर में 118 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने इस मैच को 6 विकट से अपने नाम किया था। विराट कोहली ने 37 गेंदों पर 55 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। 

publive-image

टी20 विश्वकप 2021 (छठा मैच)

पिछले टी20 विश्वकप में पहली बार पाकिस्तान ने भारत को मात दी थी। 24 अक्टूबर 2021 को खेले गए इस मैच में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 151 रन ही बना सकी थी। जवाब में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 152 रन की नाबाद साझेदारी कर 10 विकेट से मुकाबले को जीत लिया था। 

ये भी पढ़ें: WI Vs IRE: आयरलैंड से हारकर टी20 विश्वकप से बाहर हुई दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज, पॉल स्टर्लिंग ने खेली मैच जिताऊ पारी

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया से की खास अपील, 'ए नीली जर्सी वालों, इस बार फिर से विश्वकप उठा लो'

Latest Stories