ऐसा नजारा आपने बहुत कम ही देखा होगा, जब कोई नेता किसी देश का प्रधानमंत्री बने और बधाई उसके बदले किसी क्रिकेटर को मिलने लगे। है ना मजेदार खबर, जी हां कुछ ऐसा ही हुआ है ऋषि सुनक और आशीष नेहरा के साथ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा ट्रेंड करने लगे।
दरअसल, हाल ही में ब्रिटेन के पीएम बने लीज ट्रस के इस्तीफे के बाद भारतीय मूल के 45 वर्षीय ऋषि सुनक अब ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं, जिसके बाद भारत में ट्विटर पर अचानक आशीष नेहरा ट्रेंड करने और कुछ लोगों ने तो उन्हें ही पीएम बनने की बधाई तक दे डाली है।
क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं
भारतीय मूल के रहने वाले ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनते ही सोशल मीडिया पर उनके और भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा की बातें चलने लगी, इसका मुख्य कारण था ऋषि सुनक और आशीष नेहरा की एक जैसी दिखने वाली कुछ तस्वीरे। दोनों के चेहरे बिल्कुल एक ही जैसे दिखते हैं।
आपको बता दे, ऋषि सुनक ने कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है, यहीं पर उनकी मुलाकात भारत की बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई थी। इसके बाद वर्ष 2009 में ऋषि सुनक ने अक्षता से शादी कर लिया था। अभी सुनक दंपती की दो बेटियां है जिनका नाम कृष्णा और अनुष्का है।
सोशल मीडिया पर आशीष नेहरा को मिलने लगी बधाई
एक यूजर ने आशीष नेहरा को बधाई देते हुए लिखा, क्या शानदार सफ़र रहा है 2003 के वर्ल्ड कप में 6 विकेट लेने से लेकर इंग्लैंड के पीएम बनने तक का
Congratulations! Ashish Nehra
Man! What a journey its been...
From taking down 6 wkts in 2003 cricket world cup against England to becoming PM of UK#RishiSunak #ashishnehra2003 2022 pic.twitter.com/0NTI9T425K
— 🇮🇳 (@A90sKid_) October 24, 2022
एक यूजर ने लिखते हुए कहा, अब आशीष नेहरा भारत में कोहिनूर लेकर आएंगे
Well done Ashish Nehra on becoming the next UK Prime Minister. Bring 'IT' home. #Kohinoor #RishiSunak pic.twitter.com/iUceugMdBG
— Kaustav Dasgupta 🇮🇳 (@KDasgupta_18) October 24, 2022
एक यूजर ने लिखा, इमरान खान के बाद आशीष नेहरा दुनिया के दूसरे क्रिकेटर है जो किसी देश के प्रधानमंत्री बने हैं।
Congrates Ashish Nehra for becoming PM of UK , Only 2nd Cricketer after Imran Khan to Become PM of Any Country. #RishiSunak#HappyDiwali #HappyDiwali2022 pic.twitter.com/AqseUnHtY0
— CA Mrityunjay Mishra (@hellomjmishra) October 24, 2022