भारतीय क्रिकेट को चलाने वाली बोर्ड यानी कि बीसीसीआई, इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्ख़ियों में है, और इसकी मुख्य वजह है बीसीसीआई अध्यक्ष पद का चुनाव, जी हां टीम इंडिया को मिलने जा रहा है उसका नया बीसीसीआई प्रेसिडेंट, मतलब साफ है कि इस पद से वर्तमान बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली की छुट्टी होने जा रही है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई बोर्ड के अधिकारी हर दिन बैठक कर रहे हैं, एक बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला समेत कुछ और भी लोग शामिल थे, इसके बाद हुए एक और बैठक में फैसला लिया गया कि सौरव गांगुली अब होने वाले अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे लेकिन जय शाह अपने उसी सचिव के पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं.
इनमें से कोई हो सकता है बीसीसीआई का अगला प्रेसिडेंट
तो क्या सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद भी जाने वाली है दादा की कुर्सी? बीते दो दिनों में ऐसा क्या हो गया कि इस तरह कि बातें अचानक से सामने आने लगी, तो हम आपको बता दे, कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड के बैठक में यह निर्णय लिया गया है.
अब सौरव गांगुली की जगह नए बीसीसीआई अध्यक्ष के लिए कर्नाटक के रहने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी, और कांग्रेस नेता तथा पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष राजीव शुक्ला का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे आगे चल रहा है. आपको बता दे, रोजर बिन्नी 1983 विश्वकप विजेता टीम के सदस्य भी रहे है, साथ ही 1979 से 1987 के दौरान भारत के लिए 27 टेस्ट, 72 वनडे खेल चुके रोजर बिन्नी के नाम टेस्ट में 830 रन और 47 विकेट तो वनडे में 629 रन और 77 विकेट दर्ज है.
अभी रोजर बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा प्रेसिडेंट है, 2014 में जब रोजर बिन्नी भारतीय टीम के चयनकर्ता थे, तब उस साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी का चयन और स्क्वाड में अचानक से नाम आने पर काफी बवाल भी मचा था. स्टुअर्ट बिन्नी ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 मैच खेले हैं.
कब होगा बीसीसीआई चुनाव का मतदान
बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक यानी कि AGM के लिए राज्य संघ के प्रतिनिधियों की लिस्ट भी आ चुकी है और इस लिस्ट में शामिल लोग ही बीसीसीआई का चुनाव लड़ सकते हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें सबसे आगे रोजर बिन्नी का नाम चल रहा है और बोर्ड के लगभग सभी अधिकारी भी उनके नाम को लेकर सहमत नजर आ रहे हैं.
बीसीसीआई की सभी पोस्ट के लिए उम्मीदवार 11 या 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं, वहीं 14 तारीख तक नामांकन वापस लेने की डेट रखी गई है. अगर दावेदार अधिक होते है तो फिर 18 अक्टूबर को मतदान होगा.
आपको बता दे, तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अक्टूबर 2019 में अपना कार्यभार संभाला था, गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष है. और उनका कार्यकाल इस साल सितम्बर में खत्म हो गया था, लेकिन हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद बीसीसीआई से जुड़ी कुछ संविधान में संशोधन करते हुए सौरव गांगुली को 2022 तक के लिए बीसीसीआई प्रेसिडेंट घोषित कर दिया गया था.