आईपीएल की तर्ज पर वेस्टइंडीज में हर साल आयोजित होने वाली 'कैरेबियन प्रीमियर लीग' (CPL) का यह 10वां सीजन है, इस टूर्नामेंट में 30 लीग मैच के साथ कुल 34 मुकाबले होने हैं. इसका फाइनल 30 सितम्बर को गुयाना में खेला जाएगा. (भारतीय समय के मुताबिक 1 अक्टूबर सुबह 4 बजे).
'कैरेबियन प्रीमियर लीग' यानी सीपीएल के इस सीजन में अब तक कुल 27 लीग मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें दो बार की चैंपियन टीम 'बारबाडोस रॉयल्स' (Barbados Royals) इस सीजन 9 मैचों में से 8 मैच में जीत दर्ज कर सबसे सफल टीम बनी हुई है.
डेवाल्ड ब्रेविस (बेबी 'एबी') की आतिशी पारी ने दिलाई सेंट किट्स को जीत
साउथ अफ्रीका में बेबी 'एबी' के नाम से मशहूर खिलाड़ी डेवाल्ड ब्रेविस ने बार फिर सीपीएल में आतिशी पारी खेल कर लोगो का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, सीपीएल 2022 के मैच नंबर 26 में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रीयट (St Kitts and Nevis Patriots) की टीम ने डेवाल्ड ब्रेविस की तेज तर्रार पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 163 रन का स्कोर खड़ा किया था.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सितारों से सजी ट्रिनबागों नाईट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) ने 20 ओवर में 7 विकेट खो कर केवल 156 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी और सेंट किट्स ने 7 रन से इस मुकाबले को जीत लिया. लेकिन इस जीत के हीरो रहे शरफेन रदरफोर्ड और डेवाल्ड ब्रेविस.
डेवाल्ड ब्रेविस ने इस मैच में 5 छक्के लगाते हुए कुल 6 गेंदों पर 30* रन बना दिए, ब्रेविस ने अपनी इस पारी की पहली बॉल डॉट बॉल खेली थी, इसके बाद 19वें ओवर की आखिरी 3 गेंदों पर 3 छक्के और फिर आखिरी ओवर में मिले आखिरी 2 गेंदों पर 2 छक्के जड़ कर मैच बदल दिया. हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच रहे शरफेन रदरफोर्ड ने भी 50 बॉल पर 78 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भी जड़ दिया शानदार शतक
सीपीएल 2022 के मैच नंबर 27 में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने अपने कप्तान और साउथ अफ्रीका के बड़े खिलाड़ी, फाफ डू प्लेसी के शतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था.
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुयाना अमेजन वरियर्स (Guyana Amazon Warriors) की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बना कर 6 विकेट से मैच जीत लिया और फाफ डू प्लेसी के शतकों पर पानी फेर दिया.
What an innings!!! Faf brings up his 4th T20 century in emphatic style as this evenings @fun88eng Magic Moment. #CPL22 #GAWvSLK #CricketPlayedLouder #Fun88 #BiggestPartyInSport pic.twitter.com/eBZpOUusyM
— CPL T20 (@CPL) September 23, 2022
सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने अपने इस पारी में महज 56 बॉल पर अपना चौथा टी20 शतक पूरा किया, और वो 59 गेंदों पर 103 रन बना कर आउट हुए, उन्होंने अपनी इस पारी में कुल 10 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े थे.