टी-20 विश्व कप 2022 के इस बार के बड़े दावेदारों में एक बड़ा दावेदार दक्षिण अफ्रीका भी है। हालांकि वो हमेशा बड़े दावेदारों में शामिल रहता है, उनकी टीम भी मजबूत नज़र आती है। लेकिन बड़े मैचों में वो एकदम से लड़खड़ा जाती है, और हार कर बाहर हो जाती है। इस कारण काफी सारे लोग उसके दावे को मजबूत नहीं मानते हैं, लेकिन इस बार इन कयासों को झुठलाते हुए वो अंडर डॉग साबित हो सकती है।
उसने अधिकांश वर्ल्ड कप में चाहे टी-20 का हो या वनडे का, अपने अच्छे प्रदर्शन से उसे कमजोर मानने वालों को गलत साबित किया है। भले ही वो विश्व विजेता न बनी हो, लेकिन उसके प्रदर्शन में निरंतरता देखने को मिली है, सिवाय बड़े और महत्वपूर्ण मैचों के। इस बार वो अपने वर्ल्ड चैम्पियन बनने के सपने को पूरा करने का प्रयास करेगी। ऑस्ट्रेलियाई पिचें और कंडीशन उसे रास आ सकती हैं।
क्या है दक्षिण अफ्रीका का मजबूत पक्ष और क्या है उसकी कमजोरी?
दक्षिण अफ्रीका की इस टीम में इतनी क्षमता है, कि अगर वो अपनी क्षमताओं के अनुरूप प्रदर्शन करे तो इस बार अपने विश्व विजेता बनने के अधूरे सपने को पूरा कर सकता है। टीम के पास क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, कप्तान बाबुमा, एडन मार्करम, डेविड मिलर, राइली रोसे और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे शानदार बल्लेबाज हैं।
तो वहीं लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, मार्को जानसन, कागिसो रबाडा जैसे दिगज्ज तेज गेंदबाज भी हैं। स्पिन की बात करें तो केशव महाराज और तबरेज शम्सी के रूप में शानदार स्पिनर भी हैं।
अगर दक्षिण अफ्रीका की कमजोरी की बात करें तो उसके लिए कप्तान बाबुमा की फॉर्म चिंता का विषय है। साथ ही दूसरे ओपनर और विकेट कीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक भी अपने बेस्ट टच में नहीं हैं।
बोलिंग यूनिट काफी अच्छी है, लेकिन दबाव पड़ने पर बिखरी नज़र आती है। जैसा कि हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी हुआ। दबाव में दक्षिण अफ्रीका की टीम टूट गई और उसे टी-20 के साथ-साथ वनडे सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का स्क्वाड इस प्रकार है
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, मार्को जानसन, कागिसो रबाडा, राइली रोसे, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
जिन खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में बैकअप में रखा गया है, वो हैं ए फेहलुकवायो, ब्योरन फोरचून।
ड्वेन प्रिटोरियस भी घोषित की गई टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से उनकी जगह मार्को जानसन को टीम में शामिल किया गया है।