भारत के खिलाफ मैच में कोई कोताही नहीं बरतेगा दक्षिण अफ्रीका, मैदान पर जमकर बहाया पसीना

30 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। पर्थ में पूरी टीम जमकर पसीना बहा रही है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई में पूरी टीम आज नेट प्रेक्टिस करती नजर आई। टीम अपने अभ्यास को लेकर काफी गंभीर नजर आई, और उसने प्रेक्टिस में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। 

author-image
By puneet sharma
New Update
भारत के खिलाफ मैच में कोई कोताही नहीं बरतेगा दक्षिण अफ्रीका, मैदान पर जमकर बहाया पसीना

30 अक्टूबर को टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। पर्थ में पूरी टीम जमकर पसीना बहा रही है। टेम्बा बावुमा की अगुवाई में पूरी टीम आज नेट प्रेक्टिस करती नजर आई। टीम अपने अभ्यास को लेकर काफी गंभीर नजर आई, और उसने प्रेक्टिस में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। 

ये भी पढ़े - T20 World Cup से लगभग बाहर होने के बाद भी पाकिस्तान ने नहीं मानी हार, प्रैक्टिस सेशन में ऐसा दिखा खिलाड़ियों का जोश

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जमकर बहाया पसीना 

publive-image

पर्थ के मैदान पर कोच मार्क बाउचर के नेतृत्व में टेम्बा बावुमा, एडेन मार्करम, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, नोर्किया, वेन पार्नेल, राइली रोसे, ट्रिस्टन स्टब्स सभी खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया। मार्को जानसेन सबसे ज्यादा समय तक गेंदबाजी करते हुए दिखे। चोटिल खिलाड़ी लुंगी एंगीडी भी मैदान में उतरे, और उन्होंने नेट में गेंदबाजी भी की।   

ये भी पढ़े - सूर्यकुमार यादव को तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी मानते हैं Ravi Shastri, बोले- टेस्ट में उसको No.5 पर मौका दो

दक्षिण अफ्रीका की वर्तमान पोजीशन 

publive-image

दक्षिण अफ्रीका हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी, क्योंकि इस मैच को जीतने से उसको क्वालिफ़ाई करने में आसानी होगी। दक्षिण अफ्रीका जानती है कि अगर उसने ये मैच गंवाया तो उसकी आगे की राह मुश्किल हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच सहित आने वाले तीनों मैच बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इसकी वजह ये है कि उसका जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला था। 

दक्षिण अफ्रीका को जीत की पोजीशन में होने के बावजूद भी जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में 1 अंक से ही संतोष करना पड़ा था। लेकिन उसने बांग्लादेश को आसानी से हरा कर मैच जीतने के साथ-साथ अपना नेट रनरेट भी अच्छा कर लिया। 

इस विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका का सक्वाड -

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, मार्को जानसन, कागिसो रबाडा, राइली रोसे, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

जिन खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में बैकअप में रखा गया है, वो हैं ए फेहलुकवायो, ब्योरन फोरचून।  
 

Latest Stories