विमेन्स एशिया कप के दूसरे सेमी फाइनल में रोमांचक मुकाबले के बाद श्रीलंका ने पाकिस्तान को 1 रन से हरा दिया। इस मैच को जीतकर उसने फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला भारत से होगा। ये मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले आज सुबह खेले गए पहले सेमी फाइनल में भारत ने थाईलैंड को आसानी से 74 रनों से हरा दिया था।
श्रीलंका की संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी, हर्षिता और संजीवनी की शानदार पारियां
अपेक्षा के अनुरूप कांटे की टक्कर वाले इस मैच में श्रीलंका की कप्तान अट्टापट्टू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रीलंका की बल्लेबाज पूरी पारी के दौरान संघर्ष करती ही नजर आईं। और निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 122 रनों का स्कोर ही खड़ा कर सकी। पारी समाप्ति पर ऐसा लगा कि श्रीलंका की बल्लेबाजों ने कम रन बनाए हैं। श्रीलंका की ओर से हर्षिता मदवी और अनुष्का संजीवनी ने ही अच्छी पारियां खेलीं।
हर्षिता मदवी ने नीलाक्षी डी सिल्वा के साथ मिलकर भी अर्धशतकीय साझेदारी की, और टीम का स्कोर सम्मानजनक पहुँचाने में मदद की। बाकी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं। पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की, और 17 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। सादिया इकबाल, निदा दार और आयमान अनवर को 1-1 सफलता मिली।
छोटे लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही पाकिस्तान
छोटे लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की शुरुआत ठीकठाक रही, उसके बाद उसकी पारी थोड़ा लड़खड़ाई जरूर, लेकिन फिर कप्तान बिसमाह मारुफ़ और निदा दार ने पारी को संभाल लिया। दोनों ने मिलकर अच्छी साझेदारी की और लगने लगा कि ये मैच पाकिस्तान आसानी से जीत जाएगी। जब ऐसा लगने लगा कि दोनों खिलाड़ी पाकिस्तान को ये मैच जीताकर भारत के खिलाफ होने वाले फाइनल में ले जाएंगी, तभी कप्तान बिसमाह मारुफ़ आउट हो गईं।
उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम अपनी राह से भटक गई, और 1 रन से मैच हार गई। पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारुफ़ ने जहाँ एक ओर शानदार 46 रनों की पारी खेली, तो वहीं निदा दार ने 26 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर महज 121 रन ही बना सकी। श्रीलंका की ओर से इनोक रणवीरा ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए, तो वहीं सुगंधिका कुमारी और कवीशा दिलहारी को 1-1 सफलता मिली।