टी20 वर्ल्ड कप में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर-12 का पहला मुकाबला खेला गया, जहां कीवी टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया।
मेजबान टीम के सामने 201 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 111 (17.1) पर ऑलआउट हो गई। ग्लेन मैक्सवेल (28) टॉप स्कोरर रहे। कीवी टीम की जीत में मिचेल सैंटनर और टिम साउदी के खाते में 3 विकेट आए।
कॉनवे ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
मैच में कीवी ओपनर डेवॉन कॉनवे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 92 रन बनाए। अपनी पारी का 59वां रन बनाने के साथ ही उन्होंने T20I में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। इसके साथ ही वह सबसे तेज 1,000 T20I रन बनाने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए।
कॉनवे ने ये रिकॉर्ड अपनी 26वीं पारी में पूरा किया, जबकि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुरुआती 1 हजार रन बनाने के लिए 27 पारियां ली थीं।
T20I में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी
- डेविड मलान (इंग्लैंड) - 24 पारियां
- सबावून डेविज़िक (चेक रिपब्लिक) - 24 पारियां
- बाबर आजम (पाकिस्तान) - 26 पारियां
- डेवॉन कॉनवे (न्यूजीलैंड) - 26 पारियां*
- विराट कोहली (भारत) - 27 पारियां
साउदी ने रचा इतिहास
टिम साउदी T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मैच में उन्होंने 2.1 ओवर में केवल 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए। अनुभवी पेसर ने डेविड वॉर्नर (5) को क्लीन बोल्ड और मिचेल मार्श (16) और पेट कमिंस (21) को आउट किया।
T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- टिम साउदी (न्यूजीलैंड): 125*
- शाकिब अल हसन (बांग्लादेश): 122
- राशिद खान (अफगानिस्तान): 118
टी20 वर्ल्ड कप में भी टिम निकले आगे
टी20 वर्ल्ड कप में भी टिम साउदी न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह अभी तक 18 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं। टिम से पहले कीवी टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड नाथन मैकुलम (23) के नाम पर दर्ज था।
भुवी से आगे निकले हेजलवुड
ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (24) टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 के बाद पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने भारत के भुवनेश्वर कुमार (23) को पीछे छोड़ा।
2021 के बाद T20I के पावरप्ले में सर्वाधिक विकेट
- जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया): 24 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार (भारत): 23 विकेट
- नसुम अहमद (बांग्लादेश): 19 विकेट
कंगारूओं की सबसे बड़ी हार
ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मैच में 89 रन से हार का सामना करना पड़ा। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में कंगारू टीम की ये सबसे बड़ी हार रही। इससे पहले 2012 के टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से मात दी थी।