T20 World Cup 2022: अहम मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, Adam Zampa कोरोना पॉजिटिव पाए गए

टी20 विश्वकप 2022 में आज 19वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा।

author-image
By Rajat Gupta
New Update
T20 World Cup 2022: अहम मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, Adam Zampa कोरोना पॉजिटिव पाए गए

T20 World Cup 2022, AUS vs SL, Adam Zampa: टी20 विश्वकप 2022 में आज 19वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पर्थ के मैदान में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस शाम 4:00 बजे होगा। टूर्नामेंट में सुपर 12 के पहले ही मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया था। वहीं आज होने वाले मुकाबले से पहले भी मेजबान टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम के गेंदबाज एडम जम्पा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, ऐसे में आज उनके खेलने पर संदेह बरकरार है। 

आज का मैच खेलने पर संशय

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर जम्पा इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया था। जम्पा ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया था। कप्तान केन ने 23 गेंदों पर 23 रन बनाए थे। अब जम्पा में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को फैसला करना है कि वह आज का मैच खेलेंगे या नहीं। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही आईसीसी ने स्पष्ट कर दिया था कि कोरोना होने के बाद भी खिलाड़ी टी20 विश्वकप खेल सकते हैं। उन्हें टीम से अलग भी नहीं रखा जाएगा। 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

  • ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमेरॉन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडाम जेम्पा।
  • श्रीलंका: दासुन शनका (कप्तान), पाथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, धनजय डी सिल्वा, वणिंदो हसारंगा, महीश तीक्षणा, जेफरी वांडरसे, चमीका करुणारत्ने, कासुन रजिथा, अशीन बंडारा, लाहिरू कुमार, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुषण।

ये भी पढ़ें: Ind Vs Pak: हार से बौखलाए शाहिद अफरीदी, अंपायरिंग पर खड़े किए सवाल

ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: नीदरलैंड से भिड़ने सिडनी पहुंची भारतीय टीम, अश्विन से बोले कार्तिक-Thank You For Saving Me Yesterday

Latest Stories