T20 WC 2022 - शोएब मलिक का टीम में चयन नहीं होने को लेकर क्यों मचा है पाकिस्तान में हंगामा?

पाकिस्तान की टीम को टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलना है। इससे पहले पाकिस्तान 17 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दो वॉर्म आप मैच भी खेलेगी। 

author-image
By puneet sharma
New Update
T20 WC 2022 - शोएब मलिक का टीम में चयन नहीं होने को लेकर क्यों मचा है पाकिस्तान में हंगामा?

पाकिस्तान की टीम को टी-20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ 23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलना है। इससे पहले पाकिस्तान 17 अक्टूबर और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ अपने दो वॉर्म आप मैच भी खेलेगी। 

लेकिन जब से पाकिस्तान के सक्वाड की घोषणा की गई है, तभी से इसको लेकर हंगामा मचा हुआ है। टीम में कई खिलाड़ियों को शामिल नहीं किए जाने को लेकर हल्ला-गुल्ला मचा हुआ है। इन खिलाड़ियों में से एक नाम पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑल राउंडर शोएब मलिक का भी है। 

क्यों मचा है शोएब मलिक के नाम को लेकर हंगामा 

publive-image

शोएब मलिक को टीम में सलेक्ट नहीं किए जाने को लेकर कई विशेषज्ञ और काफी सारे आम लोग भी नाराज हैं। खुद शोएब मलिक भी मायूस हैं। पिछले काफी समय से पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर लगातार स्ट्रगल कर रहा है, उसके मिडिल ऑर्डर बैट्समैन बड़ी पारी खेलने में ज्यादातर मौकों पर नाकाम रहे हैं। शोएब मलिक पाकिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिए उनके अनुभव को देखते हुए लोग चाहते थे कि उन्हें टीम में लिया जाए। 

क्या कहना है शोएब मलिक का अपने भविष्य को लेकर 

40 साल के शोएब का मानना है कि अभी वो दो-तीन साल और टीम के लिए खेल सकते हैं। उनका कहना है कि उनके कप्तान बाबर आज़म के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, हम दोनों की आपस में बातचीत होती रहती है। उन्होंने बताया की उन्होंने बाबर से कभी भी टीम में अपनी जगह बनाने के लिए नहीं कहा। उन्होंने कहा कि जब वो संन्यास लेंगे तो सम्मानपूर्वक लेंगे और वो संन्यास बाबर आज़म के कहने पर ही लेंगे।  

सानिया की शोएब के संन्यास पर राय 

publive-image

शोएब मलिक की पत्नी और पूर्व भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का मानना है कि शोएब की फिटनेस अभी भी काफी अच्छी है, और अभी वो कुछ और साल तक टीम के लिए खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उनके खेल में इस उम्र में भी कोई फर्क नहीं पड़ा है, अभी वो पहले ही की तरह खेल रहे हैं। इसका कारण उनकी कड़ी मेहनत और एकाग्रता है। शोएब मलिक 1999 से पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं। 

Latest Stories