मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टी-20 विश्व कप के लिए चोटिल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में चुना गया है, बीसीसीआई ने कल इसका ऐलान कर दिया था। अब टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस टी-20 विश्वकप में बुमराह की जगह लेंगे। पहले उन्हें रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया था। टीम इंडिया में खेलने के लिए मोहम्मद शमी फिट होकर पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं।
अभ्यास मैच से पहले वो टीम के साथ जुड़ जाएंगे। पिछले कुछ दिनों से स्ट्रगल कर रही भारतीय गेंदबाजी का क्या वो लक चेंज कर पाएंगे? क्या वो टीम इंडिया की गेंदबाजी में नई जान फूँक पाएंगे? उनके आने से टीम इंडिया की बॉलिंग यूनिट पर क्या प्रभाव पड़ता है, ये देखना दिलचस्प रहेगा। इन सभी सवालों के जबाब सभी को आने वाले दिनों में मिल जाएंगे।
क्या है मोहम्मद शमी से टीम इंडिया के फैंस की उम्मीदें
मोहम्मद शमी भारत के एक प्रमुख स्ट्राइक बॉलर हैं, जसप्रीत बुमराह के अनफ़िट होकर बाहर होने के बाद उनसे सभी को बहुत उम्मीदें हैं। आशा यही की जा रही है कि गेंदबाजों की मददगार ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर विश्व कप में वो अच्छा प्रदर्शन करेंगे, और टीम इंडिया को बुमराह की कमी नहीं खलने देंगे। यदि वो अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे, तो टीम इंडिया के खिताब जीतने की संभावनाएं भी प्रबल हो जाएंगी।
आशा यही की जा रही है कि वो अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया की गेंदबाजी को नई धार देंगे। उनके जैसे एक अनुभवी गेंदबाज के आने से आउट ऑफ फॉर्म भुवी और हर्षल से भी प्रेशर हटेगा। संभावना यही है कि शुरुआती ओवरों में वो टीम इंडिया को सफलता दिलाएंगे। लेकिन ये देखना होगा कि क्या अंतिम ओवरों में भी वो उतनी ही प्रभावशाली गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं।
ऐसा रहा है ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर मोहम्मद शमी का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है, विशेषकर टी-20 क्रिकेट। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में मात्र 1 टी 20 मैच खेला है, इस मैच में उन्होंने बिना विकेट लिए 11.50 की इकनॉमी से 46 रन दिए। उन्होंने वहाँ कुल 8 वनडे की 7 पारियों में 5.91 की इकनॉमी से 10 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 58 रन देकर 3 विकेट लेना है। तो वहीं टेस्ट मैचों में उन्होंने 8 मैचों की 15 पारियों में 31 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट लेने का रहा है।