टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के फ्लॉप शो के बाद संन्यास लेंगे Aaron Finch? खुद दिए संकेत

इस साल टी-20 क्रिकेट में Aaron Finch ने 20 मैचों में 28.44 के औसत व 119.91 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं। इस बात की कम ही उम्मीद है कि अब 35 वर्षीय Aaron Finch ऑस्ट्रेलिया के लिए

author-image
By Sonam Gupta
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के फ्लॉप शो के बाद संन्यास लेंगे Aaron Finch? खुद दिए संकेत

Aaron Finch की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है। निराशाजनक प्रदर्शन के चलते टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी। हालांकि अब कैप्टन फिंच ने ये ऐलान कर दिया है कि वह संन्यास को लेकर जल्दबाजी नहीं करेंगे बल्कि वह पहले बीबीएल में हिस्सा लेंगे। 

Aaron Finch नहीं ले रहे अभी संन्यास

publive-image

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch ने सितंबर में वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट ले सकते हैं। लेकिन अब इसके आसार नहीं दिख रहे हैं। चूंकि, खुद फिंच ने बयान दे दिया है कि वह पहले बीबीएल खेलेंगे, फिर सोचेंगे। फिंच ने कहा, 

"नहीं, मैं अभी संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं। मैं बिग बैश खेलूंगा और देखूंगा कि उसके बाद क्या होता है, लेकिन मैं अभी भी क्रिकेट खेलने का आनंद ले रहा हूं, टी-20 खेल रहा हूं।"

Aaron Finch के लिए ये टी-20 वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है। उनकी कप्तानी में टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सकी और 3 मैचों में उन्होंने 107 रन बनाए। उन्होंने वर्कलोड मैनेज करने के लिए वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उनके पास लंबे समय तक इंटरनेशनल प्रतिबद्धता नहीं होगी। इसके बाद अगस्त में साउथ अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज खेलेगी। ऐसे में Aaron Finch ने कहा, 

"अगस्त तक कोई और इंटरनेशनल टी-20 नहीं है, इसलिए काफी लंबा ब्रेक है। अभी भी इतना समय है कि सब कुछ हो सकता है।"

ये भी पढ़ें: IND Vs ENG : सेमीफाइनल से पहले टीम इंडिया के सामने खड़े हुए ये 3 सवाल

publive-image

बताते चलें, इस साल टी-20 क्रिकेट में Aaron FinchAaron Finch ने 20 मैचों में 28.44 के औसत व 119.91 की स्ट्राइक रेट से 512 रन बनाए हैं। इस बात की कम ही उम्मीद है कि अब 35 वर्षीय Aaron Finch ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएं, क्योंकि अगला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में है। ऐसे में कंगारु टीम आगे बढ़कर नए कप्तान की ओर देखना चाहेगी। हालांकि फिंच की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सफल कप्तानों में होती है, क्योंकि उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप में खिताबी जीत दर्ज की थी।

Latest Stories