मिस्बाह ने बढ़ा दी थीं भारत की मुश्किलें, फिर भी टीम इंडिया बनी थी टी20 चैंपियन; पढ़ें सांसें थमा देने वाले फाइनल की कहानी

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों टी20 विश्वकप 2022 खेला जा रहा है। 16 देशों के बीच टी20 चैंपियन बनने की होड़ लगी हुई है। 2007 से शुरू हुए टी20 विश्वकप के अब तक 7 एडिशन खेले जा चुके हैं।

author-image
By Rajat Gupta
मिस्बाह ने बढ़ा दी थीं भारत की मुश्किलें, फिर भी टीम इंडिया बनी थी टी20 चैंपियन; पढ़ें सांसें थमा देने वाले फाइनल की कहानी
New Update

T20 World Cup 2007, Misbah ul Haq: ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों टी20 विश्वकप 2022 खेला जा रहा है। 16 देशों के बीच टी20 चैंपियन बनने की होड़ लगी हुई है। 2007 से शुरू हुए टी20 विश्वकप के अब तक 7 एडिशन खेले जा चुके हैं। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पहले ही टूर्नामेंट में टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई थी। भारत 5 विकेट से फाइनल मुकाबला जीतकर टी20 चैंपियन बना था।

आखिरी ओवर तक लड़े हक

publive-image

लेकिन भारत की यह जीत पढ़ने में जितनी आसान लगती है असल में इसके उलट थी। सांस रोक देने वाले इस निर्णायक मुकाबले में पाकिस्तान के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने भारत के मुंह से जीत छीनने के लिए आखिरी दम तक जोर लगाया था। लेकिन भारतीय गेंदबाज जोगिंदर शर्मा की एक गेंद ने उन्हें श्रीसंत के हाथों कैच करा दिया था और भारत को जीत दिलाई थी। हक ने 38 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली थी। 

गंभीर ने खेली थी शानदार पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत ज्यादा खास नहीं रही थी। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भारत का पहला विकेट गिरा था। सलामी बल्लेबाज युसूफ पठान 8 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए। छठे ओवर की चौथी गेंद पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा था। रॉबिन उथप्पा 11 गेंदों पर 8 रन बनाकर कैच आउट हुए थे। 
इसके बाद युवराज सिंह ने 19 गेंदों पर 14, एमएस धोनी ने 6 और गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन बनाए थे। रोहित शर्मा 16 गेंदों पर 30 और इरफान पठान 3 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे थे। पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने 3 और मोहम्मद आसिफ, सोहेल तनवीर ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था। 

publive-image

एक छोर पर टिके रहे मिस्बाह

158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को काफी खराब शुरुआत मिली थी। पहले ही ओवर की 5वीं गेंद पर मोहम्मद हफीज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कामरान अकमल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ही वह खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। 
छठे ओवर में पाकिस्तान के दूसरे सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर 33 के स्कोर पर रन आउट हुए। इसके बाद यूनिस खान ने 24 गेंदों पर 24, कप्तान शोएब मलिक ने 17 गेंदों पर 8, शाहिद अफरीदी ने 0, यासिर अराफात ने 11 गेंदों पर 15, सोहेल तनवीर ने 4 गेंदों पर 12 रन बनाए। एक छोर से पाकिस्तान के विकेट गिर रहे थे, लेकिन मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मिस्बाह क्रीज पर टिके हुए थे। 

जीत से एक शॉट दूर था पाकिस्तान

publive-image

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और उनके 9 विकेट गिर चुके थे। स्ट्राइक पर मिस्बाह उल हक और नॉन स्ट्राइकर एंड पर मोहम्मद आसिफ थे। धोनी ने आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा को सौंपा। 20वें ओवर की पहली गेंद वाइड हुई। फिर से पहली गेंद करने आए शर्मा ने कोई रन नहीं दिया। 
दूसरी गेंद पर मिस्बाह ने शानदार छक्का जड़ दिया। अब पाकिस्तान जीत से सिर्फ 1 शॉट दूर था। उन्हें जीत के लिए 4 गेंद पर 6 रन चाहिए थे। लेकिन ओवर की तीसरी गेंद को मिस्बाह ने स्कूप शॉट लगाने का प्रयास किया और श्रीसंत के हाथों कैच आउट हो गए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: गौतम गंभीर, युसूफ पठान, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, जोगिंदर शर्मा, एस श्रीसंत, आरपी सिंह।
पाकिस्तान: मोहम्मद हफीज, इमरान नजीर, कामरान अकमल (विकेटकीपर), यूनिस खान, शोएब मलिक (कप्तान), मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी, यासिर अराफात, सोहेल तनवीर, उमर गुल, मोहम्मद आसिफ।

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #t20cricket #India #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #India vs Pakistan #Pakistan Cricket #टी-20-विश्व-कप
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe