T20 World Cup 2022, Australia vs Afghanistan, AUS vs AFG: टी20 विश्वकप 2022 का 38वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया।
नहीं चला वॉर्नर का बल्ला
पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। कैमरून ग्रीन 2 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए। छठे ओवर की दूसरी गेंद ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा। डेविड वॉर्नर 18 गेंदों पर 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर टी20 विश्वकप 2021 की विजेता का तीसरा विकेट गिरा। स्टीव स्मिथ 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए।
नवीने ने चटकाए 3 विकेट
इसके बाद मिचेल मार्श ने 30 गेंदों पर 45, मार्कस स्टोइनिस ने 21 गेंदों पर 25, कप्तान मैथ्यू वेड ने 8 गेंदों पर 6, पैट कमिंस ने 0 और केन रिचर्डसन 1 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल 32 गेंदों पर 54 और एडम ज़म्पा 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान की ओर से नवीन-उल-हक ने 3, फजलहक फारूकी ने 2 और मुजीब उर रहमान-राशिद खान ने 1-1 विकेट चटकाया।
राशिद की तूफानी पारी
169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान को तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाजी उस्मान गनी 7 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हुए। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर टीमा का दूसरा विकेट गिरा। विकेटकीपर रहमानुल्ला गुरबाज 17 गेंदों पर 30 रन बनाकर कैच आउट हुए।
इसके बाद गुलबदीन नायब ने 23 गेंदों पर 39, इब्राहिम जादरान ने 33 गेंदों पर 26, नजीबुल्लाह जादरान ने 0 और कप्तान मोहम्मद नबी ने 1 और दरवेश रसूली ने 15 रन बनाया। राशिद खान 23 गेंदों में 48 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेज़लवुड-एडम ज़म्पा ने 2-2 और केन रिचर्डसन ने 1 विकेट चटकाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- ऑस्ट्रेलिया: कैमरून ग्रीन, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
- अफगानिस्तान: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), उस्मान गनी, इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, दरवेश रसूली, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।