T20 World Cup 2022, Suryakumar Yadav, Bhuvneshwar Kumar: टी20 विश्वकप 2022 में टीम इंडिया का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है। मैन इन ब्लू ने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 56 रन से मात दी थी। भारत का तीसरा मैच रविवार, 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से पर्थ में होगा। इस जंग से पहले बीसीसीआई ने भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें दोनों ही खिलाड़ियों ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने मंसूबे साफ कर दिए हैं।
सूर्या ने किया खुलासा
भुवनेश्वर कुमार ने सूर्यकुमार यादव से पूछा कि जब आप नीदरलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करने गए तो टीम का रन रेट बहुत अच्छी पोजीशन में नहीं था तो उस समय आपके दिमाग में क्या चल रहा था, आपने विराट से क्या बात की थी। इस पर सूर्या ने जवाब दिया मेरा प्लान सिंपल था कि टैम्पो हाई करना है।
मैंने विराट को बोला कि अगर मुझे 8-10 गेंद में 3-4 बाउंड्री मिल जाती हैं तो मैं उसी फ्लो में खेलता रहूंगा। इधर से हम एक साझेदारी करने को देखेंगे। हमें पता था कि विकेट स्लो है और बाउंड्री ढूंढना थोड़ा मुश्किल था। लेकिन जब मैंने खेलना शुरू किया तो सोचा अब एक्सीलेटर से पैर ही नहीं उठाऊंगा, ऐसे ही बैटिंग करता रहूंगा।
विराट के साथ पार्टनरशिप मजेदार
स्क्वॉयर बाउंड्री थोड़ी छोटी थीं, तो मैं उन्हीं को टारगेट कर रहा था। लेकिन गेंदबाज फुल गेंद रख रहे थे। हम लोग यही बात कर रहे थे कि अच्छे स्ट्राइक रेट से खेलेंगे तो 170 के पार चले जाएंगे और हुआ भी वैसा ही। विराट के साथ पार्टनरशिप करके बहुत मजा आया। सूर्या ने कहा कि नई टीम के खिलाफ खेलना थोड़ा सा कठिन होता है, लेकिन मैनेजमेंट पहले से ही वीडियो दिखाते हैं उससे थोड़ा आइडिया लग जाता है। लास्ट ओवर में हम चाह रहे थे कि ज्यादा से ज्यादा रन बनें।
अगले गेम को लेकर ये प्लान
वहीं भुवनेश्वर ने अपने गेम प्लान के बारे में बताया कि मैंने पहले उनकी गेंदबाजी देखी तो पता चला कि ज्यादा स्विंग नहीं है। तो मेरा प्लान था कि मैं पहली कुछ गेंद ऐसे करूंगा कि स्विंग नहीं मिलने वाला है, लेकिन स्विंग मिली तो मैंने अपना प्लान चेंज किया। वहीं भुवी ने कहा कि हमारा अगला मैच दक्षिण अफ्रीका के साथ है तो हमारी कोशिश रहेगी कि हम अच्छे से तैयारी करें।