T20 World Cup 2022, IND vs NED, India vs Netherlands: टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम अपना दूसरा मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगी। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में यह मुकाबला 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 12:00 बजे होगा। इसके लिए रोहित की सेना सिडनी पहुंच चुकी है। बीसीसीआई ने मेन इन ब्लू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के मेलबर्न से सिडनी तक का सफर दिखाया गया है। इस वीडियो में दिनेश कार्तिक आर अश्विन से कहते है कि कल मुझे बचाने के लिए थैंक्यू।
पाकिस्तान को दी थी मात
इससे पहले टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। चिर प्रतिद्वंदी को हराकर भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए और मैच जीत लिया था। 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
Hello Sydney 👋
We are here for our 2⃣nd game of the #T20WorldCup! 👏 👏#TeamIndia pic.twitter.com/96toEZzvqe
— BCCI (@BCCI) October 25, 2022
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
- नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु , मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।