T20 World Cup 2022, Rohit Sharma, IND vs PAK live: टी20 विश्वकप 2022 में आज भारत ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए। शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर 4 विकट से मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान से पिछले टी20 विश्वकप में मिली हार का बदला भी ले लिया। नाबाद 82 रन की पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अर्शदीप-हार्दिक ने चटकाए 3-3 विकेट
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। बाबर आजम खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा। मोहम्मद रिजवान 12 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने 34 गेंदों पर 51, शादाब खान ने 6 गेंदों पर 5, हैदर अली ने 4 गेंदों पर 2, मोहम्मद नवाज ने 6 गेंदों पर 9, आसिफ अली ने 3 गेंदों पर 2 और शाहीन शाह अफरीदी ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए। शान मसूद 52 और हारिस रऊफ 6 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह-हार्दिक पांड्या ने 3-3 और भुवनेश्वर कुमार-मोहम्मद शमी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
विराट की मैच जिताऊ पारी
160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी बेहद खराब रही। दूसरे ओवर की 5वीं गेंद पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 8 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को दूसरा झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 7 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में नजर आए, लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर यादव 10 गेंदों पर 15 रन बनाकर कैच आउट हुए। 7वें ओवर की पहली गेंद पर अक्षर पटेल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। उन्होंने 3 गेंदों पर 2 रन बनाए।
20वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर आउट हुए। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर कार्तिक 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे। विराट कोहली 53 गेंद पर 82 और अश्विन 1 गेंद पर 1 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज और हारिस रऊफ ने 2-2 वहीं नसीम शाह ने 1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।