IND vs PAK Weather Update: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन! जानें आज कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम

टी20 विश्वकप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। यह हाई वोल्टेज मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs PAK Weather Update: भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश बनेगी विलेन! जानें आज कैसा रहेगा मेलबर्न का मौसम
New Update

India vs Pakistan, IND vs PAK, Melbourne Weather: टी20 विश्वकप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा। यह हाई वोल्टेज मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भिड़ंत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगी। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि बारिश फैंस की उम्मीदों पर पारी फेर सकती है। मेलबर्न में रुक-रुक बारिश हो रही है, ऐसे में मैच प्रभावित हो सकता है। 

बादल छाए हुए हैं

शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम चाहते हैं कि 40 ओवर का मैच हो। हालांकि अगर बारिश आती है तो या तो ओवर्स में कटौती की जाएगी या फिर मुकाबले को रद्द किया जाएगा। मेलबर्न में स्थानीय समयानुसार शुक्रवार देर रात बारिश शुरू हुई थी जो शनिवार दोपहर को बंद हुई थी, इसके बाद पिच से कवर्स हटा लिए गए थे। शनिवार रात को भी वहां बादल छाए रहे, लेकिन बरसे नहीं। 

publive-image

रात में हो सकती बारिश

accuweather.com के मुताबिक रविवार को मेलबर्न में हल्के बादल छाए रहेंगे। दिन का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहेगा। 45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। 0.5 mm बारिश के आसार हैं। आज मेलबर्न में 92 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। मेलबर्न के स्थानीय समय के अनुसार मैच शाम 7:00 बजे शुरू होगा। weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न में शाम 7 बजे 2 प्रतिशत बारिश का अनुमान है। वहीं रात 8 बजे 10%, 9 बजे 19%, 10 बजे 14% और रात 11 बजे 24% बारिश के आसार हैं। 

publive-image

अगर मैच रद्द हुआ तो

अगर मेलबर्न में आज भी बारिश होती है तो यहां होने वाला भारत-पाकिस्तान का मैच या तो रद्द हो सकता है या फिर ओवर में कटौती की जा सकती है। मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा। वहीं अगर मौसम मेहरबान रहता है तो दोनों टीमों के बीच कुछ ओवर का मैच खेला जा सकता है। लेकिन फैंस से लेकर दोनों टीमें यही चाह रही हैं कि पूरा मुकाबला हो। इस साल भारत-पाकिस्तान तीसरी बार भिड़ने जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप 2022 में दो बार टकराई थीं।

publive-image

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
  • पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

publive-image

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
  • पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022: 16 दिन में खेले जाएंगे 30 मैच, एक क्लिक में देखें सुपर-12 और भारत का पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें: IND Vs PAK Match Preview: जानें टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान का मैच, क्या हैं Head To Head के आंकड़े

#INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #t20cricket #India #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #India vs Pakistan #Pakistan Cricket
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe