IND vs SA Playing 11: पर्थ में ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट, क्या किसी प्लेयर का कटेगा पत्ता!

टी20 विश्वकप 2022 में अब तक टीम इंडिया विजयी रही है। भारत का अगला मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतते ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs SA Playing 11: पर्थ में ये 11 खिलाड़ी दिलाएंगे टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट, क्या किसी प्लेयर का कटेगा पत्ता!
New Update

India vs South Africa, IND vs SA Playing 11: टी20 विश्वकप 2022 में अब तक टीम इंडिया विजयी रही है। भारत का अगला मैच रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा। यह मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतते ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर लेगी। टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था, वहीं दूसरे मैच में मेन इन ब्लू ने नीदरलैंड को 56 रन से रौंदा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है, आइए जानते हैं। 

publive-image

क्या पंत को मिलेगी जगह 

केएल राहुल और कप्तान रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 8 गेंदों पर 4 रन तो नीदरलैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर 9 रन बनाए हैं। लेकिन शनिवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने स्पष्ट कर दिया कि केएल राहुल प्लेइंग 11 में रहेंगे। 

रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ फेल रहे थे लेकिन नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली थी। तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली नजर आएंगे। विराट इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। इसकी बानगी पहले दो मुकाबलों में देखने को मिल चुकी है। टूर्नामेंट में अब तक विराट नॉट आउट ही रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी, वहीं नीदरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों पर नाबाद 62 रन बनाए। 

publive-image

क्या हार्दिक को मिलेगा आराम

चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। पिछले मैच में सूर्या का बल्ला भी जमकर चला था। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 25 गेंदों पर नाबाद 51 रन ठोक दिए थे। 5वें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आएंगे। पांड्या भी बल्ले और गेंद से टीम को योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 37 गेंदों पर 40 रन बनाए थे और पारी को संभाला था। साथ ही 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट भी चटकाए थे। 

छठे नंबर पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नंजर आएंगे। टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक कुछ खास कमाल नहीं किया है। स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल और आर अश्विन ऊपर होगी, वहीं तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगा। भुवनेश्वर और अर्शदीप अब तक टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में सफल रहे हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टियन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़ें: IND Vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच बोले, Rishabh Pant अच्छे बल्लेबाज पर...

#ROHIT SHARMA #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #t20cricket #India #South Africa #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #India vs South Africa
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe