T20 World Cup 2022, Ind vs Pak, India vs Pakistan: टी20 विश्वकप 2022 में आज से सुपर-12 के मुकाबले शुरू हो रहे हैं। टीम इंडिया कल यानी रविवार को अपने पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगी। यह हाई वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच पर अभी भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
मेलबर्न में शनिवार रात से ही लगातार बारिश हो रही है। बारिश ने दोनों ही टीम के फैंस की धड़कने बढ़ा दी हैं। लेकिन स्थानीय समयानुसार दोपहर में राहत भरी खबर सामने आई। बारिश थमने के बाद पिच से कवर हटा लिए गए हैं, ऐसे में अब कल मैच होने के कयास लगाए जा रहे हैं। 'स्पोर्ट्स यारी' मेलबर्न से आपको पल-पल की अपडेट दे रहा है।
बारिश के आसार
मेलबर्न में शुक्रवार को मौसम साफ होने और धूप निकलने के बाद देर रात से ही फिर से बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न में 26 अक्टूबर तक लगातार बारिश के आसार हैं। रविवार को यहां 96 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे। 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मेलबर्न में बारिश और बूंदा-बांदी के पूरे आसार हैं। यहां 5.0 mm बारिश हो सकती है।
#TeamIndia begin their nets session ahead of #INDvPAK tomorrow at #T20WorldCup pic.twitter.com/at7JZWPS03
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
दोपहर में निकली धूप
मेलबर्न के स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 1 बजे मौसम फिर से साफ हो गया। बारिश फिर से बंद हो गई। पिच से कवर हटा लिए गए हैं। पहले बड़ा कवर हटाया गया और फिर पूरे कवर हटा लिए गए। सुबह से हो रही बारिश थमने के बाद अब क्रिकेट प्रेमियों ने राहत की सांस ली है। ग्राउंड स्टाफ से लेकर सभी लोग कल के मैच की तैयारी में जुट गए हैं। ब्रॉडकास्ट के लिए सारी चेकिंग की जा रही है। पाकिस्तानी टीम आज लाइट में प्रैक्टिस कर सकती है। वहीं दोनों टीमों की प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आज ही होगी।
रद्द होने पर क्या होगा
अगर मेलबर्न में रविवार को भी बारिश होती है तो यहां होने वाला भारत-पाकिस्तान का मैच या तो रद्द हो सकता है या फिर ओवर में कटौती की जा सकती है। मैच रद्द होने की स्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया जाएगा। वहीं अगर मौसम मेहरबान रहता है तो दोनों टीमों के बीच कुछ ओवर का मैच खेला जा सकता है। लेकिन फैंस से लेकर दोनों टीमें यही चाहेंगी कि पूरा मुकाबला हो। इस साल भारत-पाकिस्तान तीसरी बार भिड़ने जा रहा है। इससे पहले दोनों टीमें एशिया कप 2022 में दो बार टकराई थीं।