T20 World Cup 2022, IND vs BAN, India vs Bangladesh: टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम अपना चौथा मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। एडिलेड ओवल, एडिलेड में यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1:00 बजे होगा। इस मैच में अगर रोहित की सेना बांग्लादेश की मात देती है तो वह सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर सकती है। ऐसे में इस निर्णायक मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
केएल राहुल नहीं होंगे बाहर
रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। टूर्नामेंट में अब तक केएल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक खेले तीन मुकाबलों में सिर्फ 22 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल ने 8 गेंदों पर 4 रन बनाए थे। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों पर 9 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी राहुल ने 14 गेंदों पर 1 छक्के की मदद से 9 रन बनाए। हालांकि मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने स्पष्ट कर दिया कि केएल अगले मैच में भी ओपनिंग करेंगे।
शानदार फॉर्म में हैं विराट
तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। पिछले मैच को छोड़ दें तो विराट इस समय शानदार फॉर्म में हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 53 गेंदों पर 82 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ वह 44 गेंदों पर 62 रन बनाकर नाबाद रहे थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने 11 गेंदों पर 12 रन बनाए थे। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने आए हैं। अब तक सूर्या टूर्नामेंट में काफी प्रभावी रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 10 गेंदों पर 15, नीदरलैंड के खिलाफ 25 गेंदों पर 51 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 40 गेंदों पर 68 रन बनाए हैं।
कार्तिक हो सकते हैं बाहर
5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नजर आ सकते हैं। अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक कुछ तकलीफ में नजर आए थे, ऐसे में अगर उन्हें आराम दिया जाता है तो पंत को प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती है। छठे नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या नजर आ सकते हैं। वह गेंद और बल्ले दोनों से टीम को अहम योगदान दे रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ पांड्या ने 40 रन बनाए थे और 3 विकेट भी चटकाए थे, वहीं दक्षिण अफ्रीका खिलाफ भी उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया था।
पटेल की हो सकती वापसी
बंग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। अफ्रीका के खिलाफ उनकी जगह दीपक हुड्डा को प्लेइंग 11 में मौका दिया गया था, लेकिन वह प्रभावी नहीं रहे थे। हुड्डा ने 3 गेंदों का सामना किया था और खाता तक नहीं खोल सके थे। अश्विन की भी प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है और युजवेंद्र चहल का मौका मिल सकता है। अश्विन मिडिल ओवर में रन रोकने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 4 ओवर में 43 रन लुटाए थे। वहीं तेज गेंदबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है। भुवनेश्वर, अर्शदीप और शमी के कंधों पर इसकी जिम्मेदारी रहने वाली है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
- बांग्लादेश: नजमुल हुसैन, सौम्य सरकार, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, नूरुल हसन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान।