IND vs NED: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टी20 विश्वकप 2022 में आज भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड से भिड़ रही है।

author-image
By Rajat Gupta
IND vs NED: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11
New Update

T20 World Cup 2022, India vs Netherlands, IND vs NED: टी20 विश्वकप 2022 में आज भारतीय टीम अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड से भिड़ रही है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। यह पहली बार है जब भारत और न्यूजीलैंड किसी टी20 में आमने-सामने हैं। इससे पहले भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी के हौसले बुलंद हैं। वह हर हाल में आज नीदरलैंड को पटखनी देना चाहेंगे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।
नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

publive-image

हेड टू हेड

भारत और नीदरलैंड्स के बीच कम ही भिड़ंत हुई है। दोनों टीमें आज पहली बार टी20 फॉर्मेट में आमने-सामने होंगी। इससे पहले इनके बीच सिर्फ 2 ही वनडे मैच खेले गए हैं। दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए हैं। पहला मैच फरवरी 2003 में खेला गया था जिसे टीम इंडिया ने 68 रन से जीता था। वहीं दूसरा मैच मार्च 2011 में हुआ था जिसमें भारत 5 विकेट से विजयी रहा था। 

publive-image

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

  • नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगान वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रोएलोफ वैन डेर मेर्वे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ'डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।
  • भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी। स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर।

ये भी पढ़ें: IND Vs NED: सिडनी में सुबह हुई जोरदार बारिश, जानें भारत-नीदरलैंड मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

#ROHIT SHARMA #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #t20cricket #India #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #NETHERLANDS #Sydney
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe