T20 World Cup 2022, Ind vs Pak Playing 11: टी20 विश्वकप 2022 में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले इस मैच का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं टॉस 1 बजे होगा। इस साल यह तीसरा मौका होगा जब दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी।
इससे पहले एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान की टीमें दो बार भिड़ी थीं। टूर्नामेंट में 1 मैच रोहित की सेना ने तो दूसरा बाबर आर्मी ने जीता था। अब दोनों टीमें 23 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगी। आइए जानते हैं कि इस मैच में इन चिर प्रतिद्वंदी टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी।
टॉप ऑर्डर में बदलाव नहीं
कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल भारतीय पारी के शुरुआत करेंगे। रोहित की फॉर्म इन दिनों कुछ खास नहीं है, वहीं केएल राहुल ने वॉर्मअप मैच में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं। तीसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी करते नजर आ सकते हैं। एशिया कप 2022 में विराट कोहली फॉर्म में वापस लौट आए हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 63 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 49 रन बनाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ भी विराट का रिकॉर्ड शानदार है।
शानदार फॉर्म में सूर्या
चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का खेलना लगभग तय है। सूर्या इन दिनों अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं। उन्होंने पिछली 9 पारियों में 5 अर्धशतक लगाए हैं। वॉर्मअप मैच में भी सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी की झलक दिखाई थी। ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है। पांड्या आईपीएल 2022 से ही शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया में वापसी के बाद से ही उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
कार्तिक को मिल सकता मौका
छठे नंबर पर टीम इंडिया अनुभव को तरजीह देते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है। वहीं ऋषभ पंत को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। 7वें नंबर पर ऑलराउंडर अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया जा सकता है। रविंद्र जडेजा के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम के पास स्पिन ऑलराउंड के लिए अक्षर का ही विकल्प है।
अक्षर और पांड्या टीम इंडिया को कुछ ओवर भी निकालकर दे सकते हैं। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह को सौंपी जा सकती है। शमी को बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। चौथे तेज गेंदबाज का विकल्प हार्दिक होंगे। वहीं स्पिन की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और अक्षर को मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।
ये भी पढ़ें: T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक खेले गए 5 सबसे रोमांचक टी20 मैच