T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का बिगुल बजने में अब चंद घंटे ही शेष हैं। 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट 13 नवंबर तक खेला जाएगा। टी20 क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारतीय टीम पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 2007 से अब तक टी20 विश्वकप के 7 संस्करण खेले जा चुके हैं। 6 टीमों ने अभी तक टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। वेस्टइंडीज इकलौती टीम है जो दो बार टी20 विश्वकप चैंपियन रही है। भारत ने 2007 में टी20 विश्वकप जीता था, ऐसे में अब रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर खिताब का सूखा खत्म करने पर होगी। आइए जानते हैं टी20 विश्वकप में किस साल कौन सी टीम चैंपियन बनी।
टी20 विश्वकप 2007
साल 2007 में टी20 विश्वकप की शुरुआत हुई थी। दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारत की युवा टीम विजयी रही थी। एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने पहले ही सीजन में टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया था। फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 5 रन से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। गौतम गंभीर ने 54 गेंदों पर 75 रन की शानदार पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तानी टीम 19.3 ओवर में 152 रन पर ही सिमट गई थी।
टी20 विश्वकप 2009
टी20 विश्वकप 2007 के फाइनल में हार के बाद पाकिस्तानी टीम खिताब से ज्यादा दूर नहीं रही। टूर्नामेंट के अगले ही सीजन में उन्होंने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इंग्लैंड में खेले गए टी20 विश्वकप 2009 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 138 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 139 रन बनाए दिए थे। श्रीलंका की ओर से कुमार संगाकारा ने 64 रन बनाए थे, वहीं पाकिस्तान की ओर से शाहिद अफरीदी ने नाबाद 54 रन जड़ दिए थे।
टी20 विश्वकप 2010
टी20 विश्वकप 2010 में इंग्लैंड टीम चैंपियन बनी थी। फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी थी। यह पहली बार था जब इंग्लैंड ने आईसीसी की कोई भी ट्राफी अपने नाम की हो। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे। डेविड हसी ने 59 रन की पारी खेली थी। जवाब में इंग्लैंड ने 17 ओवर में 3 विकेट खोकर 148 रन बना लिए थे। क्रेग किसवेटर ने फाइनल में 63 रन की पारी खेली थी।
टी20 विश्वकप 2012
अपने दौर की सबसे मजबूत टी20 टीमों में से एक वेस्टइंडीज ने साल 2012 में पहली बार खिताब अपने नाम किया था। फाइनल में विंडीज का मुकाबला श्रीलंका से हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। मार्लन सैमुअल्स ने 56 गेंदों पर 78 रन की तूफानी पारी खेली थी। जवाब में श्रीलंका 18.4 ओवर में 101 रन पर ही सिमट गई थी।
टी20 विश्वकप 2014
इस साल टी20 विश्वकप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था। फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला गया था। भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 130 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 58 गेंदों पर 77 रन की शानदार पारी खेली थी। जवाब में श्रीलंका ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बना दिए थे। कुमार संगाकार ने 35 गेंदों पर 52 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
टी20 विश्वकप 2016
वेस्टइंडीज इकलौती ऐसी टीम है जिसने 2 बार टी20 विश्वकप का खिताब अपने नाम किया है। साल 2012 के बाद विंडीज टीम ने 2016 में एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाया था। फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से मात दी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए थे। जवाब में कैरेबियाई टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर 161 रन बना दिए थे। मार्लन सैमुअल्स ने इस मैच 66 गेंदों पर 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इस टूर्नामेंट में भी विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
टी20 विश्वकप 2021
पिछले साल दुबई में खेले गए टी20 विश्वकप 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 173 रन बना दिए थे। फाइनल मैच में डेविड वॉर्नर ने 53 और मिशेल मार्श ने 77 रन की पारी खेली थी। वहीं मैक्सवेल 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे थे।