T20 World Cup 2022, WI vs IRE: टी20 विश्वकप 2022 में इन दिनों क्वालीफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं। बेलेरिव ओवल, होबार्ट में आज खेले गए 11वें मैच में वेस्टइंडीज और आयरलैंड की टीम आमने-सामने थीं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 146 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड ने 17.3 ओवर में 150 रन बनाकर 9 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। इस हार के साथ ही दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज टी20 विश्वकप 2022 से बाहर हो गई है। वहीं आयरलैंड ने सुपर-12 में जगह बना ली है।
गैरेथ डेलानी ने झटके 3 विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज को कुछ खास शुरुआत नहीं मिली। तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर काइल मेयर्स का विकेट गिरा। मेयर्स 5 गेंदों पर 1 रन बनाकर आउट हुए। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर विंडीज टीम को दूसरा झटका लगा। जॉनसन चार्ल्स 18 गेंदों पर 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद एविन लुईस ने 18 गेंदों पर 13, निकोलस पूरन ने 11 गेंदों पर 13 और रोवमैन पॉवेल ने 8 गेंदों पर 6 रन बनाए। ब्रैंडन किंग 48 गेंदों पर 62 और ओडियन स्मिथ 12 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे। आयरलैंड की ओर से गैरेथ डेलानी ने 3, सिमी सिंह और बैरी मैकार्थी ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
पॉल स्टर्लिंग की शानदार पारी
147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम को शानदार शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बालबर्नी के बीच पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई। 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम का पहला विकेट गिरा। कप्तान बालबर्नी 23 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए। वहीं पॉल स्टर्लिंग 66 और लोर्कन टकर 45 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन ने एक मात्र विकेट चटकाया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, एविन लुईस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, सिमी सिंह, बैरी मैकार्थी, जोशुआ लिटिल।
तीसरी बार वेस्टइंडीज टी20 विश्वकप के पहले ही दौर में टूर्नामेंट से बाहर हुई
2007 - पहले राउंड से बाहर
2009: सुपर 8
2010: सुपर 8
2012: चैंपियन
2014: सेमीफाइनल
2016: चैंपियन
2021: पहले राउंड से बाहर
2022: पहले राउंड से बाहर