NAM vs NED: टी20 विश्वकप 2022 के तीसरे दिन मंगलवार को ग्रुप ए की दो टीमें नामीबिया और नीदरलैंड आमने-सामने थीं। सिमोंड्स स्टेडियम, जिलॉन्ग ने खेले गए इस मैच में नामीबिया में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। जवाब में नीदरलैंड ने 19.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाकर 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। शानदार पारी के लिए बास डी लीड की प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जान फ़्रीलिंक ने जड़े 43 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की शुरुआत खराब रही। दूसरे ओवर की दूसरी ही गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। दीवान ला कॉक खाता खेले बिना ही आउट हुए। 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर नामीबिया का दूसरा विकेट गिरा। माइकल वैन लिंगन 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटै।
इसके बाद लॉफ्टी-ईटन ने 0, स्टीफ़न बार्ड ने 22 गेंदों पर 19, जान फ़्रीलिंक ने 48 गेंदों पर 43 और गेरहार्ड इरास्मस ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए। नीरदलैंड की ओर से बास डी लीड ने 2 और टिम प्रिंगल, कॉलिन एकरमैन, वैन मीकेरेन और रूलोफ वैन डेर मेर्वे ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
बीच में लड़खड़ाई टीम
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओडोड के बीच पहले विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी हुई। 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। विक्रमजीत सिंह 31 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। 14वें ओवर की 5वीं गेंद पर नीदरलैंड का दूसरा विकेट गिरा।
मैक्स ओडोड 35 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसके बाद टॉम कूपर ने 6 गेंदों पर 6, कॉलिन एकरमैन ने 0, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 5 गेंदों पर 1 रन बनाया। बास डी लीड 30 और टिम प्रिंगल 8 रन बनाकर नाबाद रहे। नामीबिया की ओर से जे जे स्मिट 2 और बर्नार्ड शोल्ट्ज़, जान फ़्रीलिंक ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
नामीबिया: माइकल वैन लिंगन, दीवान ला कॉक, स्टीफ़न बार्ड, जान निकोल लॉफ्टी-ईटन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जान फ़्रीलिंक, डेविड विसे, जे जे स्मिट, ज़ेन ग्रीन (विकेटकीपर), बर्नार्ड शोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो।
नीदरलैंड: विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओडोड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम प्रिंगल, टिम वैन डेर गुग्टेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।