T20 World Cup 2022, World Cup 2019, England: टी20 विश्वकप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज के बाद इंग्लिश टीम दो टी20 विश्वकप जीतने वाली दूसरी टीम बनी। इसके अलावा इंग्लैंड एक ही समय में दो विश्वकप जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इंग्लिश टीम ने 2019 में वनडे विश्वकप जीता था। इसके बाद अब उन्होंने 2022 टी20 विश्वकप 2022 भी अपने नाम कर लिया है। अगला एकदिवसीय विश्वकप 2023 में भारत में होगा।
2019 वनडे विश्वकप का हाल
2019 वनडे विश्वकप का फाइनल मुकाबला न्यजीलैंड और इंग्लैंड के बीच 14 जुलाई को लॉर्ड्स, लंदन में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 241 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम भी 50 ओवर में 241 रन बनाक ढेर हो गई थी। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 15 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड भी 1 विकेट खोकर 15 रन ही बना सकती थी। ऐसे में फिर बाउंड्री काउंट के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया था।
टी20 विश्वकप की विजेता टीम
- टी20 विश्वकप 2007: विजेता- भारत
- टी20 विश्वकप 2009: विजेता- पाकिस्तान
- टी20 विश्वकप 2010: विजेता- इंग्लैंड
- टी20 विश्वकप 2012: विजेता- वेस्टइंडीज
- टी20 विश्वकप 2014: विजेता- श्रीलंका
- टी20 विश्वकप 2016: विजेता- वेस्टइंडीज
- टी20 विश्वकप 2021: विजेता- ऑस्ट्रेलिया
- टी20 विश्वकप 2022: विजेता- इंग्लैंड
वनडे विश्वकप विजेता टीम
- वनडे विश्वकप 1975: विजेता- वेस्टइंडीज
- वनडे विश्वकप 1979: विजेता- वेस्टइंडीज
- वनडे विश्वकप 1983: विजेता- इंडिया
- वनडे विश्वकप 1987: विजेता- ऑस्ट्रेलिया
- वनडे विश्वकप 1992: विजेता- पाकिस्तान
- वनडे विश्वकप 1996: विजेता- श्रीलंका
- वनडे विश्वकप 1999: विजेता- ऑस्ट्रेलिया
- वनडे विश्वकप 2003: विजेता- ऑस्ट्रेलिया
- वनडे विश्वकप 2007: विजेता- ऑस्ट्रेलिया
- वनडे विश्वकप 2011: विजेता- इंडिया
- वनडे विश्वकप 2015: विजेता- ऑस्ट्रेलिया
- वनडे विश्वकप 2019: विजेता- इंग्लैंड