T20 World Cup 2022, Pakistan vs Bangladesh, PAK vs BAN: टी20 विश्वकप 2022 का 41वां मुकाबला आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में खेला गया। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए उनकी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी।
जवाब में पाकिस्तान ने 18.1 ओवर में 128 रन बनाकर 5 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ ही बाबर आजम एंड कंपनी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 9 नवंबर, बुधवार को पाकिस्तान का मुकाबला न्यूजीलैंड से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। लेकिन इसके लिए भारत को जिम्बाब्वे से जीतना होगा।
शाकिब का नहीं खुला खाता
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर शाकिब की सेना का पहला विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज लिटन दास 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नजमुल हुसैन शान्तो और सौम्या सरकार के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा। सरकार 17 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। अगली ही गेंद पर कप्तान शाकिब अल हसन भी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए।
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया को मिलेगा SRK का साथ! फाइनल में पहुंचे तो शाहरुख खान करेंगे कुछ ऐसा काम
अफरीदी ने चटकाए 4 विकेट
हालांकि शाकिब अपने विकेट से काफी नाखुश नजर आए। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शान्तो 48 गेंदों पर 54 रन बनाकर बोल्ड हुए। इसके बाद मोसादेक हुसैन ने 11 गेंदों पर 5, नूरुल हसन ने 0, तस्कीन अहमद ने 1 और नसुम अहमद ने 7 रन बनाए। अफिफ हुसैन 24 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने 4, शादाब खान ने 2 और हारिस रऊफ-इफ्तिखार अहमद ने 1-1 विकेट चटकाया।
बाबर आजम की धीमी पारी
128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को धीमी शुरुआत मिली। 11वें ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तान को पहला झटका लगा। कप्तान बाबर आजम 33 गेंदों पर 25 रन बनाकर कैच आउट हुए। अगले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 32 गेंदों पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
15वें ओवर की चौथी गेंद पर पाकिस्तन का तीसरा विकेट गिरा। मोहम्मद नवाज 11 गेंदों पर 4 के स्कोर पर रन आउट हुए। 17वें ओवर में पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा। मोहम्मद हारिस 18 गेंदों पर 31 रन की तेज पारी खेलकर आउट हुए। इसके बाद इफ्तिखार अहमद ने 1 रन बनाया। शान मसूद 24 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद, शाकिब अल हसन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और इबादत हुसैन ने 1-1 विकेट चटकाया।
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका की हार के बाद कुछ इस तरह सोशल मीडिया पर छलका एबी डिविलियर्स का दर्द, शेयर किया पोस्ट
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
- बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन (कप्तान), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोसादेक हुसैन, तस्कीन अहमद, नसुम अहमद, इबादत हुसैन, मुस्तफ़िज़ुर रहमान।
ये भी पढ़ें- एक बार फिर अपनी हाजिर जवाबी से MS Dhoni ने करा दिया फेमस एंकर का मुंह बंद, वीडियो वायरल