T20 World Cup 2022, Pakistan vs South Africa, PAK vs SA: टी20 विश्वकप 2022 का 36वां मुकाबला आज पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। पाक कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टॉस के दौरान बाबर के बताया कि आज उनकी टीम में एक बदलाव किया गया है। फखर जमान की जगह मोहम्मद हारिस को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया। हारिस भी आज अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ने में सफल रहे। भारतीय स्पिनर आर अश्विन भी उनसे काफी प्रभावित नजर आए।
अश्विन भी हुए मुरीद
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान को पहले ओवर की चौथी गेंद पर ही पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 4 गेंदों पर 4 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोहम्मद हारिस बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने आते ही अफ्रीकी बल्लेबाजों की कुटाई शुरू कर दी। पहली दो गेंदें डॉट खेलने के बाद उन्होंने रबाडा की अगली तीन गेंदों पर 16 रन जड़ दिए। हारिस ने पहले 2 छक्के और फिर 1 चौका लगाया। यानी उन्होंने अपनी पहली 5 गेंदों पर 16 रन बनाए दिए। अश्विन भी उनकी इस बल्लेबाजी के मुरीद हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर हारिस की तारीफ भी की है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
- पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।
- दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी।