T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 अब समाप्ति की ओर है। टूर्नामेंट में लीग स्टेज के मुकाबले खत्म हो चुके हैं। बुधवार से सेमीफाइनल मुकाबले शुरू होने वाले हैं। पहला मैच 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल, एडिलेड में होगा। टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला 13 नंवर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। नॉकआउट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने विजेता टीम की भविष्यवाणी कर दी है।
एबी की भविष्यवाणी
न्यूज एजेंसी से बातचीत में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डिविलियर्स ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा और भारत टी20 विश्वकप 2022 जीतेगा। सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। भारत की पूरी टीम बेहद प्रतिभाशाली है।" बता दें कि फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए भारत को सबसे पहले इंग्लैंड को हराना होगा। वहीं ब्लैक कैप्स को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को मात देनी होगी।
टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन
टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 में न्यूजीलैंड ने 5 में से 3 मुकाबले जीते हैं। 7 अंकों और +2.113 नेट रनरेट के साथ टीम ग्रुप 1 में पहले पायदान पर रही। न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 89 रन से हराया था। अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था। ऐसे में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया गया था। तीसरे मैच में ब्लैक कैप्स ने श्रीलंका को 65 रन से मात दी थी। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में केन विलियमसन एंड कंपनी को 20 रन से हार का सामना करना पड़ा था। ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने आयरलैंड को 35 रन से रौंदा था।