T20 World Cup 2022 : 16 टीमें, 29 दिन और 45 मैच, साथ ही विजेता टीम को मिलेगी इतनी रकम

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हो चुका है, अब से महज चंद घंटो के बाद 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी, इसके पहले मुकाबले में

author-image
By Abhishek Kumar
T20 World Cup 2022 : 16 टीमें, 29 दिन और 45 मैच, साथ ही विजेता टीम को मिलेगी इतनी रकम
New Update

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज ऑस्ट्रेलिया की धरती पर हो चुका है, अब से महज चंद घंटो के बाद 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने की अधिकारिक रूप से घोषणा कर दी जाएगी, इसके पहले मुकाबले में 16 अक्टूबर को दो मैच खेले जाने हैं, पहला मुकाबला ग्रुप ए में श्रीलंका बनाम नामीबिया के बीच और दूसरा यूएई बनाम नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा.

इस वर्ल्ड कप का सुपर-12 स्टेज मुकाबला 22 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, 23 अक्टूबर को भारत का पहला मुकाबला मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ होना है. इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला 13 नवम्बर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इससे पहले 9 और 10 नवम्बर को इसका सेमी-फाइनल मैच खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 45 मैच खेले जाएंगे. भारत में इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार कर रहा है.

15 साल बाद खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

publive-image

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में अपना मिशन टी20 वर्ल्ड कप शुरू कर दिया है, यह आँठवा टी20 वर्ल्ड कप होगा जिसमें भारतीय टीम ने अब तक केवल एक बार 2007 में इसका खिताब फाइनल में पाकिस्तान को हरा कर जीता था. अब एक बार फिर से 15 साल बाद टीम इंडिया रोहित शर्मा के नेतृत्व में यह ख़िताब जीतने उतरेगी.

इस बार यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा जिसमें कुल 45 मैच खेले जाएंगे, वहीं इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग ले रही है. ग्रुप ए और ग्रुप बी की टॉप 2 टीमें सुपर-12 के साथ इस टूर्नामेंट में प्रवेश करेगी,

ग्रुप ए में - यूएई, नीदरलैंड, नामीबिया और श्रीलंका

ग्रुप बी - वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और ज़िम्बाबवे

जाने सुपर-12 में भाग ले रही सभी टीमें

publive-image

इस वर्ल्ड कप में सुपर-12 में भाग ले रही टीमें कुछ इस प्रकार है:

ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, अफगानिस्तान, ग्रुप ए विजेता, ग्रुप बी उप-विजेता

ग्रुप 2 : भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, ग्रुप ए उप-विजेता, ग्रुप बी विजेता

ऑस्ट्रेलिया में इस विश्व कप की मेजबानी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के साथ-साथ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, एडिलेड ओवल, कार्दिनिया पार्क स्टेडियम, द गाबा, बेलेरिव ओवल और पर्थ स्टेडियम कर रहा है. इस वर्ल्ड कप के लिए कुल 45.68 करोड़ की प्राइज मनी रखी गई है, जिसमें विजेता टीम को 13.05 करोड़ और उप-विजेता टीम को 6.52 करोड़ दिया जाएगा.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की स्क्वाड:

भारतरोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी. 
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, शार्दुल ठाकुर.

#ICC Men's T20 World Cup #Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe