भारत के नए सुपर स्टार सूर्य कुमार यादव की शानदार फॉर्म इस विश्व कप में भी जारी है। उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है। सूर्या अपनी बल्लेबाजी से सारी दुनिया में सूर्य की तरह चमक बिखेर रहे हैं। अपनी शानदार बल्लेबाजी से वो सारी दुनिया को अपना मुरीद बना चुके हैं। बड़े-बड़े दिग्गजों ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। सभी विशेषज्ञ उनके हुनर का लोहा मानते हैं। आज के मैच में भी कुछ ऐसा हुआ कि लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।
आइए जानते हैं कि क्या हुआ आज उनके साथ?
#AUSvIND #INDvAUS
Starc to Surya on helmet #bouncer pic.twitter.com/hZExvQ85eb— the unknown (@theunkn30204658) October 17, 2022
19वें ओवर में जब वो बैटिंग कर रहे थे, तो स्टार्क के उस ओवर की 5वीं बॉल पर उन्होंने शॉर्ट मारने का प्रयास किया और चूक गए। बॉल उनके हेल्मेट पर जाकर लगी, बॉल लगने के बाद भी उनका आत्मविश्वास डगमगाया नहीं। उन्होंने उसके बाद भी बिना विचलित हुए अच्छी बल्लेबाजी की, और अपना अर्धशतक पूरा किया।
अंतिम ओवर में वो तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हुए। लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने 33 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली, अपनी इस पारी में उन्होंने छः चौके और एक छक्का लगाया। ये प्रदर्शन उनके मजबूत हौंसले और कड़े जज्बे को दर्शाता है।
इससे पहले भी बिना फिट हुए बिखेर था जलवा
From setting the stage on fire to a special pre-match tale! 🔥 😎
Men of the hour - @surya_14kumar & @akshar2026 - discuss it all after #TeamIndia's T20I series win against Australia in Hyderabad. 👍 👍- By @RajalArora
Full interview 🔽 #INDvAUS https://t.co/rfPgcGyO0H pic.twitter.com/rDWz9Zwh3h
— BCCI (@BCCI) September 26, 2022
इससे पहले सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी-20 सीरीज के अंतिम मैच में भी ऐसा ही कुछ करिश्मा करके दिखाया था। उस निर्णायक मैच से पहले भी वो स्वस्थ्य नहीं थे। उस मैच से पहले उनके पेट में दर्द था, और उन्हें फीवर भी आ गया। फिर भी इस मैच के महत्व को समझते हुए उन्होंने डाक्टर से बोला कि किसी भी तरह मुझे फिट कर दीजिए, इसके लिए चाहें मुझे दवाई दीजिए या फिर इंजेक्शन दीजिए।
मुझे इस मैच में कुछ भी करके खेलना है। टीम को इस महत्वपूर्ण मैच में मेरी जरूरत है, मैं टीम को निराश नहीं कर सकता। इसके बाद वो इंजेक्शन ले कर मैच खेले, और उन्होंने 36 बॉल पर 69 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए। अपनी शानदार पारी से उन्होंने टीम इंडिया को मैच के साथ-साथ सीरीज भी जीता दी।