T20 World Cup: सिकंदर रजा ने तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, इस मामले में निकले किंग से आगे

क्रिकेट में वैसे तो रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए, लेकिन जब कोई छोटे से क्रिकेटिंग देश का कोई खिलाड़ी भारत जैसे बड़े देश के बड़े क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ता है तो सुन कर थोड़ी हैरानी तो जरूर होती है, लेकिन क्रिकेट के नजरिए से देखे तो बड़ा अच्छा भी लगता है।

author-image
By Abhishek Kumar
T20 World Cup: सिकंदर रजा ने तोड़ा कोहली का विराट रिकॉर्ड, इस मामले में निकले किंग से आगे
New Update

क्रिकेट में वैसे तो रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए, लेकिन जब कोई छोटे से क्रिकेटिंग देश का कोई खिलाड़ी भारत जैसे बड़े देश के बड़े क्रिकेटर का रिकॉर्ड तोड़ता है तो सुन कर थोड़ी हैरानी तो जरूर होती है, लेकिन क्रिकेट के नजरिए से देखे तो बड़ा अच्छा भी लगता है।

जी हां कुछ ऐसा ही कारनामा किया है जिम्बाब्वे के कमाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी सिकंदर रजा ने, जिन्होंने भारतीय टीम के रन मशीन और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का एक रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। अपने इस लेख में हम आपको वो रिकॉर्ड बताने जा रहे हैं जिसे सिकंदर रजा तोड़कर अब विराट कोहली से भी आगे निकल गए है।

यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी चुप्पी; मीडिया और कमेंटेटर बहुत कुछ बोलते हैं, खराब फॉर्म खेल का हिस्सा

इस मामले में विराट से आगे निकले सिकंदर रजा

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर हाल ही में पाकिस्तान को हराने वाले जिम्बाब्वे के खिलाड़ी सिकंदर रजा को इस वर्ल्ड कप में अब तक 3 बार मैन ऑफ द मैच से नवाजा जा चुका है। इसी दौरान रजा ने एक और अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ दिया है।

एक कैलेंडर वर्ष में टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड पाने का रिकॉर्ड अब जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के नाम हो गया है। इस वर्ष रजा को 7वीं बार इस अवार्ड से नवाजा जा चुका है। वहीं उनसे पहले वर्ष 2016 में विराट कोहली को 6 बार टी20 अंतर्राष्ट्रीय में मैन ऑफ द मैच का यह अवार्ड मिल चुका है।

यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप में South Africa के खिलाफ टॉप-3 भारतीय Performer

सिकंदर रजा का टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर

publive-image

जिम्बाब्वे के 36 वर्षीय खिलाड़ी सिकंदर रजा ने अब तक 63 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसकी 60 पारियों में 127.97 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रजा ने 1185 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका उच्चतम टी20 स्कोर 87 रहा है, रजा के नाम टी20 में 6 अर्धशतक दर्ज हैं।

वहीं सिकंदर रजा कि टी20 में गेंदबाजी की बात करें तो 63 मैच कि 52 पारी में 7.17 की बेहतरीन औसत से गेंदबाजी करते हुए रजा ने 36 विकेट अपने नाम किए हैं। एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच पाने के मामले में भारत के ही सूर्यकुमार यादव तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। सूर्या को इस साल 2022 में अबतक 5 बार मैन ऑफ द मैच का यह अवार्ड मिल चुका है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन 5 और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान को 5 बार यह अवार्ड मिला चुका है।

#Virat Kohli #ICC Men's T20 World Cup #t20 world cup #surya kumar yadav #Mohammad Rizwan #Sikandar Raza
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe