IND vs AUS Warm up Match, IND vs AUS, Australia vs India: टी20 विश्वकप 2022 का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट के पहले दिन दो मुकाबले खेले गए है। पहले मैच में जहां नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया। वहीं दूसरे मैच में यूएई को नीदरलैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट के दूसरे दिन यानी आज भी दो मुकाबले चल रहे हैं। वहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्मअप मैच भी खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए। केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़ा।
सभी बल्लेबाज कैच आउट
वॉर्मअप मैच में एक चीज ऐसी भी देखने को मिली, जिसने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आज टीम इंडिया के सभी बल्लेबाज कैच आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया में आमतौर पर ग्राउंड बड़े होते हैं, जिसपर भारतीय बल्लेबाज बड़े शॉट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। विश्वकप के दौरान ये ग्राउंड टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम को बड़ा स्कोर बनाना है तो ज्यादा से ज्यादा मैदानी शॉट लगाने होंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली की तरह ही स्ट्राइक रोटेट करने पर ज्यादा फोकस करना होगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, मैथ्यू वेड, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड, डेविड वार्नर।