23 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का सभी क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जहां भारतीय फैंस चाहते है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हरा कर पिछली हार का बदला लें, तो वहीं पाकिस्तानी फैंस चाहते हैं कि पाकिस्तान का टीम इंडिया के खिलाफ जो जीत का सिलसिला शुरू हुआ है, वो रुके नहीं और आगे जाए।
ये तो वक्त ही बताएगा कि उस दिन क्या होता है? लेकिन कोई भी टीम इस मैच को लेकर अपनी ओर से कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसीलिए दोनों टीमें अपनी तैयारियों में जी जान से जुटी हैं। दोनों टीमें तैयारी का कोई मौका नहीं छोड़ रही, जैसे ही मौका मिलता है वो तैयारी में जुट जाती हैं। पाकिस्तानी टीम की तैयारियां कैसी चल रही हैं, वो हमारे इस वीडियो में नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma PC: 9 साल से भारत में ICC ट्रॉफी का सूखा, रोहित शर्मा बोले यह हमारे लिए प्रेशर नहीं चैलेंज है
कुछ इस तरह की हैं पाकिस्तान की तैयारियां
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह, बल्लेबाज हैदर अली और विकेट कीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अपने कोच मैथ्यू हेडन के साथ प्रेक्टिस करते नजर आ रहे है। इस वीडियो में कुछ और खिलाड़ी भी उनके साथ अभ्यास करते देखे जा सकते हैं।
उनकी तैयारी देख कर पता चलता है, वो भारत के खिलाफ होने वाले मैच की अहमियत अच्छी तरह जानते हैं। उन्हें पता है कि पिछले विश्व कप में मिली जीत से पहले उन्हें टीम इंडिया के खिलाफ लगातार हार का सामना करना पड़ा है। इसलिए वो इस मोमेंटम को खोना नहीं चाहेंगे।
शाह ने नेट्स पर मचाई धूम
नेट्स पर पाकिस्तानी युवा पेसर नसीम शाह ने सभी को खासा प्रभावित किया। उन्होंने शानदार फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान को बल्लेबाजी का अभ्यास कराया और उन्हें क्लीन बोल्ड भी किया। नेट्स पर वह काफी बढ़िया लय में नजर आए। हाल ही में एशिया कप के दौरान भी उन्होंने 5 मैचों में 19.71 की शानदार औसत से कुल 7 विकेट चटकाए थे। भारतीय टीम को उनसे सावधान रहने की जरूरत रहेगी।
ये भी पढ़ें- 'मैं T20 World Cup नहीं खेल रहा', भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले वायरल हुआ MS Dhoni का वीडियो
इस वर्ल्ड कप के लिए दोनों देशों की सक्वाड इस प्रकार है
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, फखर जमां।
रिजर्व खिलाड़ी: उस्मान कादिर , मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।
रिजर्व खिलाड़ी: मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि विश्नोई।