T20I Tri-Series: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 48 रन से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से होगा मुकाबला

न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इन दिनों ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का 5वां मुकाबला बुधवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया।

author-image
By Rajat Gupta
T20I Tri-Series: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 48 रन से हराया, फाइनल में पाकिस्तान से होगा मुकाबला
New Update

New Zealand vs Bangladesh, T20I Tri-Series: न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच इन दिनों ट्राई सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का 5वां मुकाबला बुधवार को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च में खेला गया। ब्लैक कैप्स ने इस मैच को 48 रन से जीता।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 208 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी। तूफानी पारी के लिए ग्लेन फिलिप्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

फिलिप्स की तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत शानदार रही। फिन एलन और डेवोन कॉनवे के बीच पहले विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी हुई। 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्लैक कैप्स को पहला झटका लगा। एलन 19 गेंदों पर 32 रन बनाकर आउट हुए। 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा।

मार्टिन गुप्टिल 27 गेंदों पर 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद कॉनवे ने 40 गेंदों पर 64, मार्क चैपमैन ने 2 और ग्लेन फिलिप्स ने 24 गेंदों पर 60 रन की तूफानी पारी खेली। जेम्स नीशम 6 रन बनाकर नाबाद रहे। बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन-एबादोट हुसैन ने 2-2 जबकि शोरफुल इस्लाम ने 1 विकेट चटकाया।

48 रन से हारा बांग्लादेश

publive-image

209 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम को पहला झटका लगा। नजमुल हुसैन शान्तो 12 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लिटन दास ने 23, सौम्य सरकार ने 23, शाकिब अल हसन ने 70, अफिफ हुसैन ने 4, नूरुल हसन ने 2 और यासिर अली ने 6 रन बनाए।

मोसादेक हुसैन 9 और मोहम्मद सैफुद्दीन 3 रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी और माइकल ब्रेसवेल ने 2-2 जबकि एडम मिल्ने ने 3 विकेट अपने नाम किए। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

  • न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, टिम साउथी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट।
  • बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शान्तो, सौम्य सरकार, लिटन दास, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, शाकिब अल हसन (कप्तान), यासिर अली, नूरुल हसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफुद्दीन, शोरफुल इस्लाम, एबादोट हुसैन।
#kane williamson #shakib al hasan #bangladesh cricket #New Zealand Cricket #BANGLADESH #New Zealand
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe