भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईसीसी ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। टी20 और वनडे में पहले से नंबर वन पर विराजमान टीम इंडिया ने अब टेस्ट क्रिकेट में भी पहला स्थान हासिल कर लिया है। इस तरह टीम इंडिया अब क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में नंबर वन बन गई है। क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पहला स्थान हासिल कर भारत ने इतिहास रच दिया है।
ये भी पढ़ें- Chetan Sharma Sting के बाद सामने आया विराट कोहली का पहला रिएक्शन, इंस्टा स्टोरी में फोटो शेयर कर लिखा...
टेस्ट में भी मिला नंबर 1 का खिताब
Star performers from the Nagpur and Bulawayo Tests make significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s Test Player Rankings 📈
Details 👇https://t.co/QRn72RdBtd
— ICC (@ICC) February 15, 2023
आईसीसी द्वारा 15 फरवरी को जारी की गई रैंकिंग लिस्ट में टीम इंडिया ने ये उपलब्धि हासिल की। टीम इंडिया ने 32 मैचों में 3690 प्वाइंट्स हासिल कर 115 की रेटिंग प्राप्त की। इस प्रकार उसने नंबर वन पर विराजमान ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए टॉप पोजीशन हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के नागपुर टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद अब उसके 29 मैचों में 3231 प्वाइंट ही रह गए हैं, उसे 111 रेटिंग मिली है और वो दूसरे स्थान पर लुड़क गई है।
इस लिस्ट में इंग्लैंड तीसरे, तो न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर रहा। दक्षिण अफ्रीका को पांचवां, तो वहीं वेस्टइंडीज को छठा स्थान मिला। इसके बाद 3 एशियाई देशों का नंबर आता है, पाकिस्तान सातवें स्थान पर तो श्रीलंका आठवें स्थान पर और बांग्लादेश नौवे स्थान पर मौजूद हैं। जिम्बाब्वे को दसवीं पोजीशन हासिल हुई है।
ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: दिल्ली टेस्ट में एक नहीं बल्कि 5 बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं आर अश्विन, बल्ले से भी होगा धमाका
टी20 और वनडे में है पहले से ही नंबर वन
टीम इंडिया टेस्ट में टॉप टीम बनने से पहले बाकी दोनों फॉर्मेट में भी टॉप पर है। टी20 की बात करें तो भारत जहां नंबर वन है। वहीं इंग्लैंड की टीम दूसरे नंबर पर है, पाकिस्तान तीसरी पोजीशन पर है, तो वहीं दक्षिण अफ्रीका चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड को इस लिस्ट में पांचवां स्थान मिला है, तो ऑस्ट्रेलिया टॉप 5 में जगह नहीं बना पाया है, वो छठे स्थान पर है। सातवां स्थान वेस्टइंडीज को मिला है, तो श्रीलंका आठवें स्थान पर रहा है। बांग्लादेश इस लिस्ट में नौवें नंबर पर है, तो वहीं अफगानिस्तान दसवें स्थान पर है।
वनडे में भी भारत नंबर वन पर है, तो ऑस्ट्रेलिया को दूसरा स्थान मिला है। इस लिस्ट में न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर मौजूद है, तो चौथा स्थान इंग्लैंड को मिला है। पांचवी पोजीशन पर पाकिस्तान और छठी पोजीशन पर दक्षिण अफ्रीका है। इस लिस्ट में सातवां स्थान बांग्लादेश को मिला हैं, तो आठवें नंबर पर श्रीलंका है। अफगानिस्तान जहां नंबर नौ पर है, तो वेस्टइंडीज को दसवां स्थान मिला है।