इतिहास रचने से एक कदम दूर है Team India.. जल्द ही टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका को आखिरी वनडे में 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच ये निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम को 99 रन पर समेट दिया।

author-image
By Akhil Gupta
इतिहास रचने से एक कदम दूर है Team India.. जल्द ही टूटेगा ऑस्ट्रेलिया का 19 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड
New Update

साउथ अफ्रीका को आखिरी वनडे में 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम की। दोनों टीमों के बीच ये निर्णायक मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर मेहमान टीम को 99 रन पर समेट दिया। 100 रन के टारगेट को टीम इंडिया 19.1 ओवर के खेल में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

टीम इंडिया की रिकॉर्ड जीत

publive-image

दिल्ली में मिली जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एक नायाब रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। दरअसल, इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की ये 38वीं जीत रही। इसके साथ ही मैन इन ब्लू टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम भी बन गई। 

भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी की। कंगारू टीम ने भी साल 2003 में 38 इंटरनेशनल मैच जीते थे। भारतीय टीम ने अभी तक 2022 में 32 में से 23 T20I, 18 में से 13 एकदिवसीय और 5 में से दो टेस्ट मैच जीते हैं। 

जल्द इतिहास रचेगा भारत 

publive-image

एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टीम इंडिया फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की बराबरी पर है। एक मैच जीतने के साथ ही भारतीय टीम एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। 16 अक्टूबर से टी20 विश्व कप का आगाज होने जा रहा है और रोहित एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत 23 अक्टूबर से करेगी। 

टूर्नामेंट में भारत अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर खेलेगी। इसके बाद टीम का सामना 27 अक्टूबर को ए-2, 30 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका, 2 नवंबर को बांग्लादेश और 6 नवंबर को बी-1 से होगा।

एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम: 

  • 38 - टीम इंडिया, 2022*
  • 38 - ऑस्ट्रेलिया, 2003 
  • 37 - टीम इंडिया, 2017 
  • 35 - ऑस्ट्रेलिया, 1999 
  • 35 - टीम इंडिया, 2018
  • 35 - टीम इंडिया, 2019 
#ROHIT SHARMA #KL RAHUL #rahul dravid #team india #shikhar dhawan #Australia #India vs South Africa
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe