किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा टीम इंडिया के लिए यह साल, एशिया कप, टी20 विश्वकप समेत ये सीरीज गंवाईं

टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच भारत 1 विकेट से हार गया। इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

author-image
By Rajat Gupta
किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा टीम इंडिया के लिए यह साल, एशिया कप, टी20 विश्वकप समेत ये सीरीज गंवाईं
New Update

T20 World Cup 2022, Asia Cup 2022: टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच भारत 1 विकेट से हार गया। इससे पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया के लिए यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। एशिया कप 2022, टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में हार के साथ ही मैन इन ब्लू को कई सीरीज में हार का स्वाद चखना पड़ा है। वहीं भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहीं।

publive-image

हार के साथ हुई थी शुरुआत

साल 2021-22 में भारत ने दक्षिण अफ्रीका का दौर किया था। इस दौरे पर 3 टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। टेस्ट सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था, वनडे सीरीज में अफ्रीकी टीम ने इंडिया को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में खेला अपना पांचवां टेस्ट मैच भी गंवा दिया था। सीरीज के चार मुकाबले पिछले साल खेले जा चुके थे, लेकिन कोरोना के कारण आखिरी मैच नहीं हो सका था। 

publive-image

टी20 विश्वकप से बाहर हुई टीम

हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों हार के बाद टीम सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी। इसके बाद टी20 विश्वकप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली। इस हार के साथ ही टीम का सफर वहीं थम गया। विश्वकप के तुरंत बाद ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड का दौरा किया। बारिश से प्रभावित इस दौरे पर जहां टीम इंडिया ने हार्दिक की कप्तानी में 1-0 से टी20 सीरीज अपने नाम की तो वहीं धवन की कप्तानी में उन्हें वनडे सीरीज में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

2022 में यह सीरीज हारा भारत

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया।
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया।
इंग्लैंड ने भारत को 5वें टेस्ट में हराया।
एशिया कप 2022 से बाहर हुई टीम इंडिया।
टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार।
न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 1-0 से हराया।
बांग्लादेश ने पहले वनडे में 1 विकेट से हराया।

इस साल भारत ने जीतीं सीरीज

  • भारत ने श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी।
  • भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी।
  • भारत ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी।
  • भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी।
  • भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे सीरीज में 3-0 से मात दी।
  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी।
  • भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी।
  • भारत ने श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से मात दी।
  • भारत ने आयरलैंड को टी20 सीरीज में 2-0 से मात दी।
  • भारत ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी।
  • भारत ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में 4-1 से मात दी।
  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी।
  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 2-1 से मात दी।
  • भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 1-0 से मात दी।

ये भी पढ़ें: IND Vs BAN: मिराज की बल्लेबाजी के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बोले- 186 रन अच्छा स्कोर नहीं था

#Virat Kohli #ROHIT SHARMA #KL RAHUL #INDIA CRICKET TEAM #India national cricket team #hardik pandya #India #shikhar dhawan
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe