Rohit Sharma Press Conference, Rohit Sharma PC, Rohit Sharma: टी20 विश्वकप 2022 में आज से सुपर-12 के मुकाबलों का आगाज हो चुका है। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। वहीं टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस हाई वोल्टेज मैच से पहले शनिवार को भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इस दौरान उन्होंने विश्वकप को लेकर टीम इंडिया का क्या माइंडसेट है, इस पर खुलकर बात की।
यह हमारे लिए चैलेंज है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से आईसीसी ट्राफी को लेकर सवाल पूछा गया। भारत ने 9 साल से कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, इस पर भारतीय कप्तान ने कहा कि यह हमारे लिए चैलेंज है। हमें काफी अपेक्षा है। इस टूर्नामेंट ने हमें मौका दिया है। हमें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गेंदबाजी हमें चैलेंज करेगी लेकिन हमारे बल्लेबाज अब इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
2013 में जीती थी ट्रॉफी
बता दें कि टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2013 में कोई आईसीसी ट्रॉफी जीती थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को 5 रन से हराया था। एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी थी। भारत की ओर से शिखर धवन ने 31, विराट कोहली ने 43 और रविंद्र जडेजा ने 33 रन बनाए थे। वहीं ईशांत शर्मा, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए थे।