टी20 वर्ल्ड कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और टीम ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अन-ऑफिशियल वॉर्म अप मैच भी खेल लिया है। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने 13 रन से जीता। आगामी टूर्नामेंट के लिए भी टीम को खिताबी जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा। इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का एक बड़ा बयान सामने आया है।
हुसैन का ऐसा कहना है कि टीम इंडिया आईसीसी इवेंट्स में डरपोक की तरह क्रिकेट खेलती है, हालांकि द्विपक्षीय सीरीज में टीम का प्रदर्शन हमेशा अव्वल दर्जे का देखने को मिलता है।
क्या बोले नासिर?
स्काई स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में नासिर हुसैन ने कहा- ''ICC इवेंट्स में भारत के साथ हमेशा से ही एक बड़ा मुद्दा रहा है। उनके पास अच्छे खिलाड़ी हैं, जिन्हें वह रोटेट करते और आराम देते रहते हैं। इन खिलाड़ियों ने समय-समय पर शानदार प्रदर्शन किया और बड़ी से बड़ी टीम को हराया है। मगर यह भी सच्चाई है कि वर्ल्ड इवेंट में वह डरपोक की तरह खेलते हैं। बड़े टूर्नामेंट्स में टीम अलग ही सोच में चली जाती है।''
सोच बदलने की जरूरत
हुसैन ने आगे कहा- ''टीम इंडिया के पास कई आतिशी बल्लेबाज हैं, जिनमें सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं। हालांकि टीम से दो स्टार प्लेयर रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह बाहर हैं। लेकिन इसके बावजूद भारतीय टीम को वही मानसिकता रखनी होगी, जिसके साथ वह द्विपक्षीय सीरीज में खेलते हैं।''
2013 में जीता था आखिरी खिताब
टीम इंडिया ने ICC का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट साल 2013 में जीता था। उस समय टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को उसी की धरती पर हराकर चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इसके बाद टीम ने वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में शानदार खेल जरूर दिखाया, लेकिन खिताब ना जीत सके।
पिछले साल यूएई में हुए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भी टीम विराट कोहली की अगुआई में टूर्नामेंट के पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।
2013 के बाद ICC इवेंट में टीम का प्रदर्शन
- 2014 : टी20 वर्ल्ड कप - रनर अप
- 2015 : वनडे वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल
- 2016 : टी20 वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल
- 2017 : चैंपियंस ट्रॉफी - रनर अप
- 2019 : वनडे वर्ल्ड कप - सेमीफाइनल
- 2021 : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप - रनर अप
- 2021 : टी20 वर्ल्ड कप - पहले दौर से बाहर