'अब शमी-बुमराह से आगे देखना चाहिए', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाए तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर सवाल

Team India मौजूदा समय में खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। एक के बाद एक खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हो रहा है। ऐसे में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रितिंदर सोढ़ी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने अब भारतीय थिंक टैंक

author-image
By Sonam Gupta
'अब शमी-बुमराह से आगे देखना चाहिए', पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने उठाए तेज गेंदबाजों की फिटनेस पर सवाल
New Update

Team India मौजूदा समय में खिलाड़ियों की चोट से परेशान है। एक के बाद एक खिलाड़ी इंजरी के चलते बाहर हो रहा है। ऐसे में अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी रितिंदर सोढ़ी ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है। साथ ही उन्होंने अब भारतीय थिंक टैंक को पेस अटैक और स्पिन गेंदबाजी में आगे बढ़ने की सलाह दी है।

बुमराह-शमी से आगे देखने का आ गया समय

Team India के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पिछले काफी वक्त से एक्शन से दूर हैं। वहीं मोहम्मद शमी भी चोट के चलते इस वक्त नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में लगातार हो रही इनकी इंजरी का Team India के प्रदर्शन पर साफ असर दिख रहा है। इसलिए अब रितिंदर सोढ़ी ने भारतीय खेमे को बुमराह और शमी से आगे देखने और नया पेस अटैक तैयार करने की सलाह दी। पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने कहा, 

“जिस तरह जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी चोटिल हो रहे हैं, भारत के लिए तेज गेंदबाजों का एक नया पूल बनाने का समय आ गया है। हमें उनसे आगे भी देखने की जरूरत है।“

परखने का समय चला गया

जिस तरह तेज गेंदबाजी अटैक में रितिंदर सोढ़ी ने आगे देखने के लिए कहा, ठीक वैसे ही उनका मानना है कि स्पिनर्स को भी चुन लेना चाहिए। इसपर उन्होंने कहा, 

“स्पिनरों के साथ भी ऐसा ही है। वनडे में हमारे टॉप-3 क्वालिटी स्पिनर कौन होंगे? चहल, अक्षर, सुंदर? अगर हां, तो उनके साथ खेलते रहें। लोगों को परखने का समय चला गया है।“

ये भी पढ़ें : BAN Vs IND: अभिमन्यू ईश्वरन लेंगे तीसरे ODI में रोहित शर्मा की जगह, जडेजा और शमी की जगह मिलेगा इन युवाओं को मौका
 

ODI सीरीज से बाहर हुए 3 खिलाड़ी

बांग्लादेश सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भारत को कप्तान रोहित, तेज गेंदबाज दीपक चाहर और युवा खिलाड़ी कुलदीप सेन की कमी खलेगी। रोहित की अगुवाई वाली Team India शनिवार को तीसरे वनडे में मेजबान बांग्लादेश से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भिड़ेगी। रिपोर्ट्स की मानें, तो अभिमन्यु ईश्वरन को चटगांव में कप्तान रोहित शर्मा के कवर के रूप में बुलाया जाना तय है। इसके अलावा शमी की जगह मुकेश कुमार / उमरान मलिक हो सकते हैं। वहीं रवि जडेजा की जगह सौरभ कुमार को बुलाया जाना है।

#Jasprit Bumrah #team india #Mohammed Shami
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe