टीम इंडिया नहीं खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, Chris Gayle ने बताए दो मजबूत दावेदारों के नाम

टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय टीम समेत कई टीमों को टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) इससे इत्तेफाक नहीं रखते।

author-image
By Akhil Gupta
टीम इंडिया नहीं खेलेगी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, Chris Gayle ने बताए दो मजबूत दावेदारों के नाम
New Update

टी20 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो गई है। भारतीय टीम समेत कई टीमों को टूर्नामेंट जीतने के लिए फेवरेट माना जा रहा है। हालांकि, यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle) इससे इत्तेफाक नहीं रखते। गेल के अनुसार टीम इंडिया के विश्व कप जीतने की संभावनाएं है, लेकिन ऐसा नहीं होगा। 

एक अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में कैरेबियाई दिग्गज ने कहा कि, ''भारत वर्ल्ड कप जीतने का दावेदार जरूर है, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंचेगा। खिताब जीतने का चांस टीम इंडिया से ज्यादा वेस्टइंडीज का है। हालांकि किरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ड्वेन ब्रावो के बिना टीम को थोड़ी सी दिक्कत हो सकती है।''

गेल ने आगे कहा कि, ''मेरे हिसाब से टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।'' 

भारत के दो दिग्गज हुए बाहर

publive-image

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने दो स्टार खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतरेगी। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। दोनों खिलाड़ी अपने दम पर मैच बदलने में माहिर है और टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में गेंदबाजी डिपार्टमेंट में टीम का प्रदर्शन काफी लचर नजर आया था। 

बता दें कि 2007 के बाद टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है। पिछले साल तो टीम पहले ही राउंड से बाहर हो गई थी। हालांकि रोहित शर्मा के कप्तान बनाए जाने के बाद इस बार टीम को खिताबी जीत का फेवरेट माना जा रहा है।  

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। 

स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर। 

*टीम के पंद्रहवें खिलाड़ी के तौर पर जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट की अभी घोषणा नहीं की गई है।

#ROHIT SHARMA #Chris Gayle #ICC Men's T20 World Cup #west indies #team india #Australia
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe