India vs Pakistan, Ind vs Pak, Ind vs Pak Series: भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज का इंतजार कर रहे दोनों ही टीमों के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। सालों से एक दूसरे के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलने वाली यह टीमें आने वाले 5 साल में भी ऐसा ही करने वाली हैं। दरअसल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 2023-2027 तक के लिए अपना फ्यूचर टूर प्रोगाम जारी किया है। इसमें पाकिस्तान का कॉलम खाली रखा गया है। यानी 2027 तक इंडिया और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी।
भारत आएगी पाक टीम
बीसीसीआई ने राज्यों के क्रिकेट बोर्ड को जो फ्यूचर टूर प्रोग्राम भेजा है, उसमें पाकिस्तान का कॉलम खाली है। हालांकि, दोनों टीमें आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आएंगी। 2023 में पाकिस्तान विश्वकप खेलने के लिए भारत आएगा, वहीं 2023 में एशिया कप और 2025 में चैंपियंस ट्राफी के लिए भारतीय टीम मेजबान पाकिस्तान का दौरा करेगी। इससे पहले इसी साल एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान टीम के बीच भिड़ंत हुई थी। पहला मैच जहां भारत ने तो दूसरा पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 विश्वकप में भी 23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा।
सरकार ने लगा रखी रोक
टीम इंडिया 2023 से 2027 के बीच 38 टेस्ट मैच खेलेगी। इसमें 20 घरेलू और 18 विदेशी जमीं पर होंगे। इस पीरियड में भारतीय टीम 42 वनडे और 61 टी20 मैच खेले जाएंगे। इनमें से 21 वनडे भारतीय जमीं पर और 21 विदेशी जमीं पर वहीं 31 टी20 घरेलू जमीं पर और 30 टी20 विदेशी जमीं पर खेले जाएंगे। भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने पर रोक लगा रखी है। बिना सरकार की अनुमति के बीसीसीआई इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं ले सकता है।
141 मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी बार 2012-13 में सीरीज खेली गई थी। पाकिस्तान ने भारत का दौरा किया था और दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 2 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस दौरान पाकिस्तान ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी। इसके बाद से ही दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी के मुकाबलों में खेलती नजर आई हैं। पिछले 5 साल की तुलना में अगले पांच साल में भारतीय टीम कम मुकाबले खेलेगी। 2018 से 2022 के बीच टीम इंडिया में 163 द्विपक्षीय मुकाबले खेले थे, वहीं अगले पांच साल में भारतीय टीम 141 मैच खेलेगी।