12 साल बाद टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर SA के खिलाफ जीती वनडे सीरीज, कुलदीप ने लिए 4 विकेट

भारत ने साउथ अफ्रीका को आखिरी वनडे मैच में 8 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। आखिरी बार भारत ने अपनी सरजमीं अफ्रीका को 2010 में 2-1 से मात दी थी, उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे।

author-image
By Akhil Gupta
New Update
12 साल बाद टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर SA के खिलाफ जीती वनडे सीरीज, कुलदीप ने लिए 4 विकेट

भारत ने साउथ अफ्रीका को आखिरी वनडे मैच में 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने 99 रन का टारगेट 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

टीम की जीत में शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 57 गेंदों पर 49 रन बनाए। हालांकि वह अपने चौथे अर्धशतक से चूक गए। उप-कप्तान श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। कप्तान शिखर धवन (8) और ईशान किशन ने 10 रन बनाए। 

12 साल बाद जीती वनडे सीरीज

publive-image

टीम इंडिया ने घरेलू मैदानों पर 12 साल बाद साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में हराया है। आखिरी बार भारत ने अपनी सरजमीं अफ्रीका को 2010 में 2-1 से मात दी थी, उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी थे। इसके बाद 2015 में 5 मैचों की सीरीज में टीम को 3-2 से मिली हार का सामना करना पड़ा था। अब धवन की टीम ने 12 साल के सूखे को खत्म कर दिया है।

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 9 रन से मिली करीबी हार का सामना करना पड़ा था, इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की। रांची में खेले गए दूसरे मैच में टीम ने अफ्रीका को 7 विकेट और फिर दिल्ली में पूरे 10 विकेट से हराया। 

गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन

publive-image

मैच की शुरुआत शिखर धवन के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के साथ हुई। गब्बर के इस फैसले को गेंदबाजों से सही साबित करके दिखाया। मेहमान टीम 27.1 ओवर में केवल 99 के स्कोर पर ढेर हो गई। वनडे क्रिकेट में अफ्रीकी टीम का भारत के खिलाफ ये सबसे कम स्कोर रहा। टीम का एक भी खिलाड़ी विकेट पर खड़े रहने का साहस नहीं दिखा सका। हेनरिक क्लासेन (34) टॉप स्कोरर रहे। कप्तान डेविड मिलर ने भी सिर्फ 7 ही रन बनाए। 

टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4.1 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले। सा. अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर क्रिकेट में किसी भी भारतीय गेंदबाज का ये तीसरा सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा। 

कुलदीप के अलावा शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए। आवेश खान ने भी 5 ओवर में मात्र 8 रन खर्च किए, हालांकि उनको कोई विकेट नहीं मिल सकी। 

धवन की कप्तानी में तीसरी सीरीज जीत

publive-image

शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय टीम ने ये लगातार तीसरी वनडे सीरीज जीती है। पिछले साल धवन की अगुआई में टीम ने श्रीलंका को 2-1 और इसी साल वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी गब्बर एंड कंपनी 2-1 से सीरीज जीतने में सफल रही। 

Latest Stories