टेनिस का तेंदुलकर अब कोर्ट पर नहीं दिखेगा

करीब पिछले 3 साल से लगातार चोट और फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अंततः खेल को अलविदा कहने का निर्णय ले ही लिया। कभी न हार मानने का जज़्बा रखने वाले फेडरर ने अपने आग उगलने वाले रैकेट को अब रखने का निर्णय ले लिया है। अपने संन्यास की जानकारी उन्होंने अपने एक पोस्ट और वीडियो सन्देश के जरिए दी।

author-image
By puneet sharma
टेनिस का तेंदुलकर अब कोर्ट पर नहीं दिखेगा
New Update

करीब पिछले 3 साल से लगातार चोट और फिटनेस की समस्याओं से जूझ रहे टेनिस के सुपर स्टार रोजर फेडरर (Roger Federer) ने अंततः खेल को अलविदा कहने का निर्णय ले ही लिया। कभी न हार मानने का जज़्बा रखने वाले फेडरर ने अपने आग उगलने वाले रैकेट को अब रखने का निर्णय ले लिया है। अपने संन्यास की जानकारी उन्होंने अपने एक पोस्ट और वीडियो सन्देश के जरिए दी।

publive-image

रोजर फेडरर ने की संन्यास की घोषणा

 

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि वो अपने करियर के सफर का अंत करते हुए, इस सफर के दौरान के सभी प्रशंसकों और प्रतियोगी को धन्यवाद देना चाहते हैं। फेडरर ने अपने रिटायरमेंट पर बोलते हुए कहा कि "मेरी उम्र 41 साल है, मैंने 24 साल में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि टेनिस में मेरे साथ इतनी अधिक उदारता से व्यवहार किया जाएगा। और अब मुझे यह पहचानना होगा कि मेरे प्रतिस्पर्धी करियर के अंत करने का समय कब होना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा कि "मैं अपनी टेनिस की यात्रा में भागीदार रहे अपने परिवार अपनी पत्नी, अपने माता-पिता, अपनी बहिनों, अपने बच्चों, अपने कोच, अपने सहयोगी स्टाफ, साथ खेले साथी खिलाड़ियों, दर्शकों सहित सभी का धन्यवाद करना चाहता हूँ। और लंदन में इस महीने होने वाला लेवर कप मेरा आखिरी ATP इवेंट होगा। मैं भविष्य में भी टेनिस खेलूंगा, लेकिन ग्रैंडस्लैम या 'टूर (ATP) में नहीं। पेशेवर रूप में ये मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा।"

24 साल,  20 ग्रैंडस्लैम और 1500 से ज्यादा मैच वाले लंबे करियर का अंत 

 

उन्होंने 41 साल की उम्र में कुल 20 ग्रैंडस्लैम के साथ अपने करियर को रोकने का फैसला किया है। उन्होंने आखिरी बार 2021 के फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्हे तीसरे राउंड की जीत के बाद चोट के कारण रिटायर होना पड़ा था। 

इसके बाद से वो अपनी फिटनेस से जूझते हुए लगातार कोर्ट में वापसी का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वो सफल नहीं हो पा रहे थे। 2018 का ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब उनका आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। हालांकि इसके बाद वह 2019 के विंबलडन के फाइनल में भी पहुँचे थे, जहाँ एक रोमांचक मुकाबले में नोवाक जोकोविच ने उन्हें हरा दिया था। 

20 साल से ज्यादा अपने लंबे करियर में फेडरर ने 20 ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। इनमें 6 बार आस्ट्रेलियन ओपन (2004, 2006, 2007, 2010, 2017, 2018) में जीते हैं, तो वहीं फ्रेंच ओपन 1 बार (2009) में जीता है। फेडरर ने सबसे ज्यादा 8 बार विंबलडन (2003, 2004, 2005, 2006, 2007, 2009, 2012, 2017) में जीता है, तो वही यूएस ओपन 5 बार (2004, 2005, 2006, 2007, 2008) में जीता है। 

#roger federer #australian open #US Open #french open #tennis #wimbledon
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe