साउथ-अफ्रीका में होने वाले टी20 लीग का खत्म हुआ ऑक्शन, अब कुछ ऐसा है सभी छह टीमों का स्क्वाड

क्या दुनिया भर में चल रहे इतने सारे लीग कम थे, जो अब एक और नई टी20 लीग साउथ अफ्रीका में अगले साल से शुरू होने जा रहा है, हाल ही में यूएई ने भी अपने यहां यूएई में अगले साल से आईएल टी-20 (ILT20) यानी इंटरनेशनल

author-image
By Abhishek Kumar
साउथ-अफ्रीका में होने वाले टी20 लीग का खत्म हुआ ऑक्शन, अब कुछ ऐसा है सभी छह टीमों का स्क्वाड
New Update

क्या दुनिया भर में चल रहे इतने सारे लीग कम थे, जो अब एक और नई टी20 लीग (SA T20) साउथ अफ्रीका में अगले साल से शुरू होने जा रहा है, हाल ही में यूएई ने भी अपने यहां यूएई में अगले साल से आईएल टी-20 (ILT20) यानी इंटरनेशनल टी-20 लीग की शुरुआत करने जा रहा है. 

ऐसे में सवाल तो अब यही उठता है ना, कि क्या हम अब आने वाले वक़्त में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच और दो देशों के बीच होने वाले द्विपक्षीय सीरीज को भूल जाए, वर्तमान समय की हालात को देखकर यही लगता है कि द्विपक्षीय सीरीज का भविष्य खतरे में हैं.

क्योंकि पहले से ही श्रीलंका में उसका अपना लीग, बांग्लादेश में अपना लीग, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश, पाकिस्तान का अपना लीग और सबसे बड़ा भारत का अपना आईपीएल जो अब लगभग 3 महीने का होने जा रहा है, इन लीगों के आगे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है.

आईपीएल के मालिको ने खरीदा साउथ अफ्रीका टी20 लीग की सभी टीमें

publive-image

अगले साल के शुरुआत में यानी जनवरी-फरवरी में साउथ अफ्रीका अपने यहां एक टी20 लीग का आयोजन करने जा रहा है, जिसके लिए 19 सितम्बर को लिस्ट में शामिल 533 खिलाड़ियों में से कुल 318 खिलाड़ियों की नीलामी हुई है. साउथ अफ्रीका टी20 लीग में कुल 6 टीमें भाग ले रही है.

इस लीग में शामिल सभी 6 टीमों के मालिक आईपीएल के मालिक ही है, जिनमें, जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स के मालिक (इंडिया सीमेंट्स), डरबन सुपर जायंट्स के मालिक (RPG संजीव गोयनका), मुंबई इंडियंस केप टाउन के मालिक (रिलायंस ग्रुप), पार्ल रॉयल्स के मालिक (रॉयल्स स्पोर्ट्स ग्रुप), प्रिटोरिया कैपिटल्स के मालिक (JSW) और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के मालिक (सन ग्रुप) है.

19 सितम्बर को हुए नीलामी में सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने इस नीलामी के सबसे महंगे प्लेयर ट्रिस्टन स्टब्स को 92 लाख रैंड (4.14 करोड़) रूपए में खरीदा है. यह नीलामी केपटाउन के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुई थी. इस नीलामी में साउथ अफ्रीका के टी20 विश्व कप 2022 के वर्तमान कप्तान टेम्बा बावुमा और डीन एलगर को कोई खरीददार नहीं मिला. 

साउथ अफ्रीका टी20 लीग के लिए सभी 6 टीमों के स्क्वाड

इस स्क्वाड में सभी 6 टीमों ने 17-17 खिलाड़ियों को चुना है, वहीं इस लीग में सिर्फ 4 विदेशी खिलाड़ियों को ही खेलने की अनुमति दी गई है, आपको बता दे, इस लीग में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम की लिस्ट अभी घोषित नहीं हुई है.

publive-image

जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस, महीष तीक्ष्णा, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्जी, हैरी ब्रुक, जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, काइल वेरेन, जॉर्ज गार्टन, अल्जारी जोसेफ, ल्यूस डु प्लॉय, लुईस ग्रेगरी, लिजाद विलियम्स, नंद्रे बर्गर, दोनावन फरेरा, मालुसी सिबोटो, कालेब सेलेका.    

publive-image

डरबन सुपर जायंट्स - क्विन्टन डिकॉक, जेसन होल्डर, काइल मेयर्स, रीस टॉपली, प्रेनेलन सुब्रेयन, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, कीमो पॉल, केशव  महाराज, काइल एबॉट, जूनियर डाला, दिलशान मदुशंका, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू ब्रीट्जके, क्रिश्चियन जोंकर, साइमन हारमर, वियान मुल्डर. 

publive-image

मुंबई इंडियंस केप टाउन - कगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, डुआन जानसन, डेलानो पोटगाइटर, ओडियन स्मिथ, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, रस्सी वान डर डुसेन, वकार सलामखील, जुयाद अबाराम्स, वेस्ले मार्शल, रयान रिकेलटन, जॉर्ज लिंडे, ब्यूरन हेंड्रिक्स, ओली स्टोन, ग्रांट रूलोफसेन.

publive-image

पार्ल रॉयल्स - जोश बटलर, कॉर्बिन बॉश, जेसन रॉय, मिशेल वैन ब्यूरेन, इमरान मैनेक, इयोन मॉर्गन, ओबेद मैकॉय, लुंगी एनगिडी, डेन विलास, विहान लुबे, इवान जोन्स, कोडी यूसुफ, डेविड मिलर (कप्तान), तबरेज शम्सी, ब्योर्न फोर्टूइन, फेरिस्को एडम्स, रेमन सिमंड्स.  

publive-image

प्रिटोरिया कैपिटल्स - रिले रोसो, कैमरन डेलपोर्ट, विल जैक, थ्यूनिस डी ब्रुइन, मार्को मरैस, फिल साल्ट, कुसल मेंडिस, वेन पार्नेल, जिमी नीशम, शेन डैड्सवेल, ईथन बॉश, एनरिक नॉर्किया, मिगेल प्रिटोरियस, आदिल रशीद, जोश लिटिल, शॉन वॉन बर्ग, डेरिन डुपाविलॉन. 

publive-image

सनराइजर्स ईस्टर्न केप - एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, मार्को जानसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, सिसांडा मगला, जुनैद दाऊद, मेसन क्रेन, जॉन जॉन स्मट्स, जॉर्डन कॉक्स, एडम रॉसिंगटन, मार्कस एकरमैन, रूलोफ वेन डर मर्व, जेम्स फुलर, ब्रायडन कार्स, टॉम एबेल, आया गकामाने, सरेल एरवी.

#South Africa Twenty20 league
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe