कतर में इस साल के अंत में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 का शुभारंभ 21 नवंबर को होने वाला था। लेकिन अब सूत्रों से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार ये अब निर्धारित तिथि से एक दिन पहले अर्थात 20 नवंबर को शुरू हो सकता है।
बताया जा रहा है कि कतर में होने वाला आगामी फुटबॉल विश्व कप 2022 अब एक दिन पहले शुरू होगा, इसकी वजह ये है कि मेजबान टीम कतर प्रतियोगिता का पहला मैच खेल सके। रिपोर्टों से पता चला है कि फीफा को इस संदर्भ में अनुरोध प्राप्त हुआ है, और वो इस पर विचार कर रही है। हालांकि फीफा ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
यदि प्रस्ताव स्वीकार हुआ, तो क्या होगा परिवर्तित कार्यक्रम
यदि फीफा मेजबान टीम द्वारा किए गए अनुरोध को स्वीकार कर के प्रस्ताव के अनुसार परिवर्तन करेगा तो फिर 21 नवंबर को कतर और इक्वाडोर के बीच अल बेयत स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच फिर एक दिन पहले 20 नवंबर को खेला जाएगा। फिर ये मैच शाम 7 बजे (GMT के अनुसार 1700) पर शुरू होगा।
फिर ऐसी स्थिति मे 21 नवंबर को टूर्नामेंट होने वाले मैचों की संख्या भी 4 से घटकर 3 रह जाएगी। इन मैचों में नीदरलैंड बनाम सेनेगल के बीच पहला मैच होना है और फिर इंग्लैंड बनाम ईरान के बीच मैच होगा और अंत मे संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) बनाम वेल्स का मैच होगा। इस स्थिति में नीदरलैंड-सेनेगल का मैच तब दोपहर 1 बजे के बजाय शाम 7 बजे शिफ्ट किया जा सकता है, जबकि अन्य मैचों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा।
क्यों दिया गया है प्रतियोगिता में परिवर्तन का प्रस्ताव
दरअसल प्रतियोगिता को एक दिन पहले शुरू करने के प्रस्ताव का कारण यह है कि मेजबान देश कतर प्रतियोगिता का शुरुआती मैच खेलना चाहता है। उसकी प्रबल इच्छा है कि वो अपने देश में हो रहे विश्व कप के पहले मैच का हिस्सा हो।
वैसे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सेनेगल और नीदरलैंड की टीमों को फीफा विश्व कप का पहला मैच खेलना था। ये मैच 21 नवंबर को शुभारंभ मैच के तौर पर खेला जाना था। जबकि मेजबान देश कतर को दिन के दूसरे मैच में इक्वाडोर के खिलाफ खेलना था। अब यदि फीफा इस अनुरोध पर परिवर्तन करने के लिए तैयार हो जाता है, तो फिर 20 नवंबर को कतर का मुकाबला इक्वाडोर के खिलाफ शुरुआती मैच के तौर पर होगा।