परिवर्तित हो सकती है फीफा विश्व कप 2022 के शुभारंभ की तारीख, अब एक दिन पहले शुरू हो सकती है प्रतियोगिता

कतर में इस साल के अंत में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 का शुभारंभ 21 नवंबर को होने वाला था। लेकिन अब सूत्रों से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार ये अब निर्धारित तिथि से एक दिन पहले अर्थात 20 नवंबर को शुरू हो सकता है।   बताया जा रहा है कि कतर में होने वाला आगामी फुटबॉल विश्व कप 2022 अब एक दिन पहले शुरू होगा, इसकी वजह ये है कि मेजबान टीम कतर प्रतियोगिता का पहला मैच खेल सके। रिपोर्टों से पता चला है कि फीफा को इस संदर्भ में अनुरोध प्राप्त हुआ है, और वो इस पर विचार कर रही है। हालांकि फीफा ने अभी इसकी पुष्ट

author-image
By puneet sharma
परिवर्तित हो सकती है फीफा विश्व कप 2022 के शुभारंभ की तारीख, अब एक दिन पहले शुरू हो सकती है प्रतियोगिता
New Update

कतर में इस साल के अंत में होने वाले फीफा विश्व कप 2022 का शुभारंभ 21 नवंबर को होने वाला था। लेकिन अब सूत्रों से मिल रही रिपोर्ट के अनुसार ये अब निर्धारित तिथि से एक दिन पहले अर्थात 20 नवंबर को शुरू हो सकता है।  

बताया जा रहा है कि कतर में होने वाला आगामी फुटबॉल विश्व कप 2022 अब एक दिन पहले शुरू होगा, इसकी वजह ये है कि मेजबान टीम कतर प्रतियोगिता का पहला मैच खेल सके। रिपोर्टों से पता चला है कि फीफा को इस संदर्भ में अनुरोध प्राप्त हुआ है, और वो इस पर विचार कर रही है। हालांकि फीफा ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। 

यदि प्रस्ताव स्वीकार हुआ, तो क्या होगा परिवर्तित कार्यक्रम 

publive-image

यदि फीफा मेजबान टीम द्वारा किए गए अनुरोध को स्वीकार कर के प्रस्ताव के अनुसार परिवर्तन करेगा तो फिर  21 नवंबर को कतर और इक्वाडोर के बीच अल बेयत स्टेडियम में खेले जाने वाला मैच फिर एक दिन पहले 20 नवंबर को खेला जाएगा। फिर ये मैच शाम 7 बजे (GMT के अनुसार 1700) पर शुरू होगा।
 
फिर ऐसी स्थिति मे 21 नवंबर को टूर्नामेंट होने वाले मैचों की संख्या भी 4 से घटकर 3 रह जाएगी। इन मैचों में नीदरलैंड बनाम सेनेगल के बीच पहला मैच होना है और फिर इंग्लैंड बनाम ईरान के बीच मैच होगा और अंत मे संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) बनाम वेल्स का मैच होगा। इस स्थिति में नीदरलैंड-सेनेगल का मैच तब दोपहर 1 बजे के बजाय शाम 7 बजे शिफ्ट किया जा सकता है, जबकि अन्य मैचों पर इसका प्रभाव नहीं पड़ेगा। 

क्यों दिया गया है प्रतियोगिता में परिवर्तन का प्रस्ताव 

publive-image

दरअसल प्रतियोगिता को एक दिन पहले शुरू करने के प्रस्ताव का कारण यह है कि मेजबान देश कतर प्रतियोगिता का शुरुआती मैच खेलना चाहता है। उसकी प्रबल इच्छा है कि वो अपने देश में हो रहे विश्व कप के पहले मैच का हिस्सा हो। 

वैसे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सेनेगल और नीदरलैंड की टीमों को फीफा विश्व कप का पहला मैच खेलना था। ये मैच 21 नवंबर को शुभारंभ मैच के तौर पर खेला जाना था। जबकि मेजबान देश कतर को दिन के दूसरे मैच में इक्वाडोर के खिलाफ खेलना था। अब यदि फीफा इस अनुरोध पर परिवर्तन करने के लिए तैयार हो जाता है, तो फिर 20 नवंबर को कतर का मुकाबला  इक्वाडोर के खिलाफ शुरुआती मैच के तौर पर होगा।
 

#fifa world cup 2022
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe