जब मुरली विजय को देख फैन्स चिल्लाने लगे डीके-डीके, कुछ ऐसा रहा विजय का रिएक्शन

भारत एक ऐसा देश है जहा क्रिकेट कभी रूकती नहीं, हर वक़्त देश के किसी न किसी कोने में कोई बड़ी सीरीज या बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होता ही रहता है, कुछ ऐसा ही आजकल तमिलनाडु में हो रहा है

author-image
By Abhishek Kumar
जब मुरली विजय को देख फैन्स चिल्लाने लगे डीके-डीके, कुछ ऐसा रहा विजय का रिएक्शन
New Update

भारत एक ऐसा देश है जहा क्रिकेट कभी रूकता नहीं, हर वक़्त देश के किसी न किसी कोने में कोई बड़ी सीरीज या बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होता ही रहता है, कुछ ऐसा ही आजकल तमिलनाडु में हो रहा है. जहां तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) का मैच खेले जा रहे है.

इसी टूर्नामेंट के एक मैच में भारतीय क्रिकेटर मुरली विजय को लोगो के ट्रोल का सामना करना पड़ गया था, जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. लोग उन्हें देखते ही डीके, डीके चिल्लाने लगे जिसके बाद मुरली विजय ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हाथ जोड़ दिया. 

जब डीके-डीके चिल्लाने लगे लोग

publive-image

तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के एक मैच में मुरली विजय रूबी त्रिची वारियर टीम की तरफ से खेल रहे थे, इसी दौरान जब वो बाउंड्री पर फील्डिंग करने गए तो उनके पीछे दर्शक दीर्घा में बैठे कुछ फैन्स अचानक जोर-जोर से डीके-डीके चिल्लाने लगे, जिसके बाद 2 बार मुरली विजय ने पीछे की तरफ देखा. और फिर सोशल मीडिया पर यह विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो गया.

पहली बार में उन्होंने ताली बजाया फिर इसके कुछ ही क्षण बाद जब लोगो का चिल्लाना बंद नहीं हुआ तब मुरली विजय ने दर्शको की तरफ देख कर हाथ जोड़ दिए. आपको बता दे, घरेलु क्रिकेट में दिनेश कार्तिक और मुरली विजय दोनों तमिलनाडु के लिए ही क्रिकेट खेलते हैं.

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के इस टूर्नामेंट में मुरली विजय ने 7 मैच की 4 पारी में खेलते हुए 224 रन बनाए है, इस दौरान उनका औसत 56 का रहा है. विजय ने इस सीजन एक अर्धशतक (61) और एक शानदार शतक (121) किए है. उनकी टीम रूबी त्रिची वारियर को 7 मैच में से केवल 2 मैच में जीत नसीब हो पाई, और वो टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुकी है. 23 जून को शुरू हुई इस लीग का फाइनल मैच 31 जुलाई को तमिलनाडु के कोइम्बटोर में होना है.

मुरली विजय-दिनेश कार्तिक के बीच पहले से है यह कनेक्शन

publive-image

भारतीय टीम के साथ इस वक़्त दिनेश कार्तिक वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां डीके को 5 टी-20 मैच की सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड में शामिल किया गया है, इससे पहले आईपीएल 2022 में कार्तिक को अपने अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला और भारतीय स्क्वाड में मौका मिलने लगा है.

बहुत कम लोगो को ही विजय-कार्तिक के बीच पहले से रहे इस कनेक्शन के बारे में पता होगा, दिनेश कार्तिक की पहली पत्नी निकिता वंजारा का क्रिकेटर मुरली विजय के साथ अफेयर था, जिसके बाद निकिता ने मुरली विजय से ही शादी कर ली थी. इसके 3 साल बाद 2015 में दिनेश कार्तिक ने भी स्क्वाश प्लेयर दीपिका पल्लिकल से शादी कर ली.

#Murali Vijay #Dinesh Karthik
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe