टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली अपने पुराने फॉर्म में वापस आ चुके हैं, हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए अपने आखिरी मैच में 1020 दिन के बाद उन्होंने अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था. वहीं पाकिस्तान के वर्तमान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों कुछ अच्छे फॉर्म से नहीं गुजर रहे हैं.
इसी बीच पाकिस्तान के कोच सकलैन मुश्ताक ने बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना पर बड़ा बयान दिया है, उनसे पहले भी कई पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर ने विराट कोहली और बाबर आजम की तुलना पर लगभग बीच-बचाव वाला ही बयान दिया था.
विराट मेरे दिल के बहुत करीब - सकलैन मुश्ताक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच सकलैन मुश्ताक ने स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत के दौरान विराट कोहली को लेकर बड़ी बात कह दी है, जब उनसे टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली और पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम में से किसी एक अच्छे खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया तो इस पर उन्होंने कहा,
पाक कोच - "दोनों अच्छे खिलाड़ी है, निश्चित तौर पर मै बाबर आजम का चयन तो करूंगा, लेकिन विराट मेरे दिल के बहुत करीब है." हाल ही में कुछ दिनों पहले श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या से भी विराट कोहली और बाबर आजम में से किसी एक खिलाड़ी को चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने विराट को चुना था, साथ ही कहा कि मेरा बेटा भी विराट को पसंद करता है.
आपको बता दे, कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना पर अपनी राय देते हुए, इनकी तुलना को ही गलत बताया था, उन्होंने कहा था, कि बाबर के पास प्रतिभा है, लेकिन उसे अभी खेलने दीजिए, और 20-30 हजार रन बनाने दीजिये तब जाकर उनकी तुलना विराट से करना सही रहेगा.
कुछ ऐसे रहे हैं विराट-बाबर के आंकड़े
विराट कोहली इस वक़्त भारत के लिए 102 टेस्ट, 262 वनडे और 104 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 27 शतक और 7 दोहरा शतक के साथ 49.53 की औसत से 8074 टेस्ट रन बनाए हैं. वहीं 43 शतक के साथ 57.68 की औसत से 12,344 वनडे रन बनाए हैं. तो टी20 में भी 1 शतक के साथ 51.94 की औसत से 3584 रन विराट ने बनाए हैं.
वहीं बाबर आजम इस वक्त पाकिस्तान के लिए 42 टेस्ट, 92 वनडे और 79 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 7 शतक के साथ 47.3 की औसत से 3122 टेस्ट रन बनाए हैं. वहीं 17 शतक के साथ 59.79 की औसत से 4664 वनडे रन बनाए हैं. तो टी20 में भी 1 शतक के साथ 42.95 की औसत से 2749 रन बाबर ने बनाए हैं.